New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/02/13/collage-10-87.jpg)
Siddharth Malhotra and Kiara Advani ( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Siddharth Malhotra and Kiara Advani ( Photo Credit : Social Media)
सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) का बीते दिन ग्रैंड रिसेप्शन हुआ, जिसमें बॉलीवुड से लेकर कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई. कियारा ने ब्लैक एंड व्हाइट गाउन वियर की थी, वहीं सिद्धार्थ ने ब्लैक कलर का कोट-पैंट वियर किया, जिसमें वो काफी शानदार दिख रहे थे. कपल की पार्टी में करीना कपूर खान, आलिया भट्ट, करण जौहर, रणवीर सिंह, वरुण धवन, कृति सेनन, शिल्पा शेट्टी, अनुपम खेर, काजोल, अजय देवगन, भूमि पेडनेकर, विक्की कौशल, नेहा धूपिया, अनन्या पांडे और कई अन्य सेलेब्स को देखा गया, जिनका लुक देखने लायक था. इस बीच रिसेप्शन (Kiara Advani And Sidharth Malhotra Wedding Reception) से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सिड और कियारा डांस फ्लोर पर आग लगाते नजर आ रहे हैं. उनके साथ कियारा के भाई मिशाल आडवाणी सहित अन्य दोस्त भी थिरकते हुए देखे गए.
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने किया काला चश्मा पर डांस -
Kala Chasma in the party 😍
— Nˢᶦᵈʷᵃˡᵉ🫶🏻 (@narmadakrystle) February 12, 2023
Can we get more videos 😩#SidKiaraReception pic.twitter.com/WGf86b5BzL
यह भी पढ़ें - Bollywood Style Kiss Day 2023 : अपने किस डे को ऐसे बनाएं खास, आपका पार्टनर रहेगा हमेशा आपके साथ
वायरल वीडियो में सभी को सॉन्ग काला चश्मा पर थिरकते हुए देखा जा सकता है. सिद्धार्थ और कियारा ने 7 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी (Sidharth Kiara Wedding) की थी, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने - अपने सोशल मीडिया पर साझा कर अपने चाहने वालों को हैरान कर दिया था. फैंस कपल की शादी से काफी ज्यादा खुश हैं, क्योंकि वो लंबे अरसे से दोनों को एक दूसरे का होते हुए देखना चाहते थे.
ग्रैंड रिसेप्शन की तस्वीरें -
वर्कफ्रंट की बात करें तो, सिड रोहित शेट्टी की सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' में नजर आएंगे, जो अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी. वहीं कियारा जल्द ही 'सत्यप्रेम की कथा' में दिखाई देंगी. इस फिल्म में उनके साथ कार्तिक आर्यन लीड रोल में होंगे. दर्शक इन्हें पर्दे पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं.
यह भी पढ़ें - BB16 Winner : अल्ताफ शेफ से बने एमसी स्टेन ने महज 12 साल की उम्र में शुरू की थी कव्वाली, इस वजह से छोड़ी पढ़ाई