/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/20/ram-charan-69.jpg)
Ram Charan( Photo Credit : File Photo)
साउथ फिल्मों के सुपरस्टार राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी (Ram Charan) मंगलवार को परेन्ट्स बन गए हैं. उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी (Upasana Kamineni) ने आज सुबह एक बच्ची को जन्म दिया है. इस खुशखबरी से अभिनेता के फैंस में खुशी का माहौल है. जिसको जाहिर करने के लिए राम चरण के फैंस अपोलो अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने 'बधाई' लिखाकर एक बड़ा सा केक काट और बच्ची के जन्म का जश्न मनाया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. राम चरण के फैंस ने अस्पताल के बाहर आरआरआर अभिनेता राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी की बेटी का स्वागत किया. इस दौरान अभिनेता के फैंस बेहद ज्यादा एक्साइटेड दिखे. वायरल तस्वीरों और वीडियो में फैंस के खुशी का अंदाजा लगाया जा सकता है. फैंस खबर के बाद केक काटते और ढोल पर नाचते देखे जा सकते हैं. उन्होंने लाल गुब्बारों का एक गुच्छा भी उड़ाया.
All about our Mega Power Fans MEGA Celebrations 🎉🙌
On Very Special moment of Mega family, i.e New Addition of THE MEGA LITTLE PRINCESS 😍
𝐆𝐋𝐎𝐁𝐀𝐋 𝐒𝐓𝐀𝐑 @AlwaysRamCharan garu @upasanakonidela garu #MegaPrincess#RamCharanUpasanaBabyGirlpic.twitter.com/szpOdeLi4T
— Ram Charan Fans Anantapur (@RcFansAnantapur) June 20, 2023
हैदराबाद के अपोलो अस्पताल के एक स्टाफ सदस्य ने मीडिया एजेंसी को बताया कि दोनों को 20 जून की सुबह एक बच्ची का आशीर्वाद मिला था. अपोलो अस्पताल द्वारा जारी एक मेडिकल बुलेटिन भी वायरल हुआ, जिसमें बच्चे के आने की कन्फर्मेशन हुआ. राम और उपासना ने 14 जून 2012 को शादी के बंधन में बंधे थे और तब से वे एक-दूसरे के साथ हर सुख-दुख में साथ रहते हैं. 11 साल तक शादी करने के बाद, दोनों ने दिसंबर 2022 में अपनी परेन्ट्स बनने की अनाउंसमेंट की थी.
यह भी पढ़ें- Navya Naveli Nanda: अमिताभ बच्चन की पोती नव्या नवेली नंदा की स्पीच और हिंदी सुन लोग रह गए शॉक्ड, Video देखें
राम चरण के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह चिरंजीवी के साथ आखिरी बार बॉबी कोल्ली द्वारा निर्देशित तेलुगु फिल्म 'वाल्टेयर वीरय्या' में देखे गए . आने वाले अगले दिनों में वह फिल्म 'भोला शंकर' में नजर आएंगे. मेहर रमेश द्वारा डायरेक्टेड इस फिल्म में उनके साथ तमन्ना भाटिया को भी कास्ट किया गया है. वहीं, राम चरण की अपकमिंग एक्शन फिल्म 'गेम चेंजर' में एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी उनके साथ नजर आएंगी.
Source : News Nation Bureau