Ram Charan: राम चरण ने पत्नी के साथ मनाया बेबीमून, शेयर की वीडियो 

साउथ के सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) और पत्नी उपासना कोनिडेला (Upasana Konidela) इन दिनों अमेरिका में अपना बेबीमून एन्जॉय कर रहे हैं.

author-image
Divya Juyal
New Update
KJGVLJ

Ram Charan with Wife( Photo Credit : Social Media)

साउथ के सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) और पत्नी उपासना कोनिडेला (Upasana Konidela) इन दिनों अमेरिका में अपना बेबीमून एन्जॉय कर रहे हैं. उपासना ने मंगलवार को सोसल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें कपल शॉपिंग और मुंह में पानी लाने वाले व्यंजनों का आनंद ले रहे हैं. साथ ही, वे डॉल्फ़िन और व्हेल-वॉचिंग भी एंजॉय कर रहे हैं. एसके अलावा, सुपरस्टार की वाइफ उपासना कोनिडेला ने राम चरण को उनके ऑस्कर अभियान से समय निकालने के लिए भी धन्यवाद दिया. 

Advertisment

दरअसल, उपासना कोनिडेला (Upasana Konidela) जल्द ही मां बनने वाली हैं. उपासना ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "सभी ऊधम के बीच, मिस्टर सी का टाइम आउट फॉर" अस "स्नीक पीक #बेबीमून हैप्पी होली. मुझे  लेने के लिए धन्यवाद, इसे मैं अपनी मेरी बकेट लिस्ट से हटा रही हूं."

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Upasana Kamineni Konidela (@upasanakaminenikonidela)

आपको बता दें कि, दिसंबर 2022 में, चिरंजीवी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था कि, उनके बेटे राम चरण और पत्नी उपासना कोनिडेला अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं. सुपरस्टार के ट्विटर पर शेयर किए गए एक नोट में लिखा था, “हनुमान जी के आशीर्वाद से. हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि उपासना और राम चरण अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं. प्यार और आभार के साथ, सुरेखा और चिरंजीवी कोनिडेला, शोभना और अनिल कामिनेनी.”

यह भी पढ़ें - Sushmita Sen Health Update: हार्ट अटैक आने के बाद सुष्मिता ने किया वर्कआउट शुरु, शेयर की तस्वीर 

इस बीच, राम चरण कुछ समय से अमेरिका में एसएस राजामौली (SS Rajamouli) निर्देशित फिल्म 'आरआरआर' (RRR) का प्रचार कर रहे हैं. एमएम कीरावनी द्वारा रचित आरआरआर गीत "नातु नातु" (Natu-Natu) को 95वें अकादमी पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ मूल गीत श्रेणी में नामांकित किया गया है. फिल्म पहले ही गोल्डन ग्लोब्स, क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड्स, हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन अवार्ड्स, ह्यूस्टन फिल्म क्रिटिक्स सोसाइटी अवार्ड्स सहित अन्य में बड़ी जीत हासिल कर चुकी है.

Naatu Naatu Ram Charan children Ram Charan Entertainment News Upasana Konidela news-nation Chiranjeevi RRR MM Keeravani news nation tv bollywood Oscars 2023 Bollywood News
      
Advertisment