Advertisment

Rakhi Sawant : राखी सावंत ने फिर से खाई कसमें, अपनी शादी को लेकर कही ऐसी बात...

कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) इन दिनों लगातार अपनी शादी को लेकर खबरों में बनी हुईं हैं. हाल ही में एक्ट्रेस का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो ये कहते हुए नजर आ रही हैं कि वो अब कभी शादी नहीं करेंगी.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
332760016 212865897943618 5881741756032588498  35n

Rakhi Sawant( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) इन दिनों लगातार अपनी शादी को लेकर खबरों में बनी हुईं हैं. हाल ही में एक्ट्रेस का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो ये कहते हुए नजर आ रही हैं कि वो अब कभी शादी नहीं करेंगी. वायरल क्लिप में राखी दुल्हन के जोड़े में नजर आ रही हैं. उनका ये नया लुक फैंस को तो काफी पसंद आया है. आपको बता दें कि राखी की शादी आदिल खान दुर्रानी से हुई है, जो वर्तमान में मैसूर में एक ईरानी छात्रा के साथ बलात्कार और धोखाधड़ी के आरोप में जेल में बंद है. एक्ट्रेस ने भी आदिल पर कई सारे गंभीर आरोप लगाए हैं. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

यह भी पढ़ें : Akshay Kumar: फ्लॉप फिल्मों के सवाल पर मां की बात याद कर रोने लगे अक्षय कुमार, जवाब में कहा..

राखी का वीडियो सामने आने के बाद एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, 'सही में फनी है राखी,' दूसरे ने कमेंट किया, 'ये कैसे बोलती हैं मेरा पति आदिल... इतने बेकार लड़के को कोई पति कैसे बोल सकता है.' एक तीसरे व्यक्ति ने साझा किया, 'फिर चली पागल करने हम सबको,' जबकि एक चौथे ने लिखा, 'हम बच गए इसका स्वयंवर देखने से .... धन्यवाद' एक पांचवें व्यक्ति ने टिप्पणी की, 'एक बार नहीं मैडम, रितेश को भूल गई क्या ...' ऐसे कई लोगों ने राखी के वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया साझा की. 

आपको बता दें कि राखी के पति दुर्रानी के खिलाफ बलात्कार की शिकायत के बाद, शहर की पुलिस ने बॉडी वारंट हासिल किया और मामले की जांच के लिए आरोपी को मुंबई से हिरासत में ले लिया. राखी भी कोर्ट पहुंची और पत्रकारों से कहा कि, 'उनके पति का परिवार उन्हें इसलिए स्वीकार नहीं कर रहा है क्योंकि वो हिंदू हैं.' उन्होंने ये भी दावा किया कि, 'आदिल ने 1.61 करोड़ रुपये नहीं लौटाए जो उन्होंने उनसे उधार लिए थे.'

Rakhi Sawant viral video Rakhi sawant adil khan durrani jailed Adil Khan Durrani bollywood Bollywood News
Advertisment
Advertisment
Advertisment