हेमा मालिनी के तंज का राखी सावंत ने दिया जवाब, कहा- हां मैं इलेक्शन लडूंगी...

बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी (Hema Malini) ने चुनाव लड़ने वाले फिल्मी सितारों पर तंज कसा है, जो सोशल माीडिया पर वायरल हो रहा है.

बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी (Hema Malini) ने चुनाव लड़ने वाले फिल्मी सितारों पर तंज कसा है, जो सोशल माीडिया पर वायरल हो रहा है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
545372

Rakhi Sawant, Hema Malini( Photo Credit : Social Media)

बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी (Hema Malini) ने चुनाव लड़ने वाले फिल्मी सितारों पर तंज कसा है, जो सोशल माीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, एक्ट्रेस से कंगना रनौत की मथुरा से राजनीतिक शुरुआत की अफवाह के बारे में सवाल किया गया, जिसपर एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए कहा था कि 'कल राखी सावंत भी चुनाव लड़ेंगी.' हेमा के इस जवाब ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. वहीं राखी का नाम कहीं भी आता है, तो वो बिना जवाब दिए रह नहीं पाती हैं. राखी (Rakhi Sawant) ने ड्रीम गर्ल को जवाब देते हुए एक वीडियो साझा किया है, जो सोशल मीडिया पर छा गया है. 

Advertisment

यह भी जानिए -  Bigg Boss 16 के पहले कंफर्म कंटेस्टेंट बने एक्टर Gautam Vij

आपको बता दें कि राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने कहा है कि 'आज मैं इतनी खुश हूं. दरअसल, ये सीक्रेट था की इस बार मैं चुनाव लड़ने वाली हूं. ये मोदीजी और हमारे अमित शाह जी, अनाउंस करने वाले थे. पर ये मेरा सौभाग्य है की मेरे दिल की ड्रीम गर्ल, मेरी जानेमन, बॉलीवुड की मतलब हेमा मालिनीजी ने अनाउंस कर दिया है की इस बार मैं चुनाव लड़ रही हूं.'

राखी सावंत ने आगे कहा, 'वास्तव में ये मोदीजी और अमितजी कहने वाले थे-मतलब मेरे बारे में. लेकिन, चाहे मोदीजी हो, चाहे हेमा मालिनीजी हो - एक ही बात है. और मैं हूं स्मृति ईरानी पार्ट 2. मैं बहुत खुश हूं. अब मैं इलेक्शन लडूंगी, हां मैं इलेक्शन लडूंगी. और आप सब मेरे साथ देंगे ना? थैंक्यू हेमा मालिनीजी, आप ने मेरे लिए इतना अच्छा बयान दिया'.

उनका (Rakhi Sawant) ये जवाब सुनकर हर कोई हैरान है. हालांकि यह पहली दफा नहीं है, जब राखी (Rakhi Sawant) ऐसे किसी बात पर अपनी प्रतिक्रिया साझा करते हुए नजर आई हो. वो कभी भी बोलने से पीछे नहीं हटती हैं. यही कारण है कि राखी के फैंस उनका इतना सपोर्ट करते हैं. क्योंकि वो आए दिन अपने बेबाकी का परिचय देते हुए नजर आती हैं. 

Narendra Modi Kangana Ranaut Rakhi sawant Smriti Irani Part 2 Hema Malini
Advertisment