Pathaan: राखी ने शाहरुख के लिए मां से की आशीर्वाद की अपील, फैंस ने जमकर किया ट्रोल

एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) की मां जया भेड़े को ब्रेन ट्यूमर का पता चलने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

author-image
Shubhrangi Goyal
New Update
Rakhi Sawant and Shahrukh khan

Rakhi Sawant and Shahrukh khan( Photo Credit : social media)

एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) की मां जया भेड़े को ब्रेन ट्यूमर का पता चलने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बिग बॉस 4 मराठी घर से बाहर निकलने के बाद से राखी लगातार अपने फैंस से सोशल मीडिया पर मां की हर खबर साझा कर रही हैं. सोमवार शाम को उन्हें मुंबई के टाटा मेमोरियल कैंसर हॉस्पिटल में स्पॉट किया गया. वहीं इसी बीच राखी ने सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh khan) की आगामी फिल्म पठान (Pathaan) के बारे में मीडिया से बात की.

Advertisment

 वीडियो में, एक्ट्रेस को शाहरुख से उनकी आने वाली फिल्म के नए गाने के लिए डांस वीडियो नहीं फिल्माने के लिए माफी मांगते हुए देखा जा सकता है.  वहीं दूसरी तरफ राखी आईजी रील बनाने का वादा करती हैं. वह यह भी बताती हैं कि उनकी मां की हालत गंभीर है और इसलिए वह वीडियो शूट करने में असमर्थ हैं. 'मैं हूं ना' में शाहरुख के साथ काम करने वाली राखी ने बड़ी रिलीज से पहले सुपरस्टार को शुभकामनाएं भी दीं. वह फिर अस्पताल की खिड़की की ओर देखती है और अपनी माँ से आशीर्वाद देने के लिए कहती है.  वह कहती हैं, "पठान सुपरहिट है मां, पठान को आशीर्वाद दो, शाहरुख को आशीर्वाद दो की उनकी फिल्म सुपरहिट हो जाए. 

ये भी पढ़ें-Priyanka Post: प्रिंयका के नए पोस्ट से सोशल मीडिया पर मचा कहर, फैंस बोले-किंग ऑफ वर्ल्ड

'डॉक्टर से जाकर इलाज कराए'

वीडियो के सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद इंस्टाग्राम यूजर्स ने राखी (Rakhi Sawant and Shahrukh khan) के खिलाफ कमेंट्स की झड़ी लग दी. एक यूजर ने लिखा, "क्या शाहरुख ने ऐसा करने के लिए कहा था? इस महिला का ड्रामा पचाना इतना मुश्किल है. गंभीर रूप से ट्रोलर्स की गलती नहीं है, प्रोडक्ट ही खराब है. अब वह रील बनाना चाहती हैं लेकिन डरती हैं कि लोग क्या कहेंगे कि उसकी मां कोमा में हैं." यहां वह एक और नाटक कर रही हैं. 
दूसरे ने कमेंट किया, "मुझे लगता है कि उन्हें इलाज के लिए किसी डॉक्टर की जरूरत है, ओवरएक्टिंग की दुकान महिला हमेशा लाइमलाइट में आने के लिए अपनी मां के नाम का इस्तेमाल करती है."

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

राखी इससे पहले अपनी मैरीज लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में थी. राखी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया था कि उन्होंने मई में आदिल खान नामक शख्स से शादी की थी, लेकिन आदिल ने शादी की खबरों से इनकार कर दिया था, जिसके बाद से एक्ट्रेस के रोते हुए और आदिल से बात करते हुए कई वीडियो सामने आए. आदिल ने शादी के बारे में बात करते हुए कहा था, उन्हें अभी कुछ समय चाहिए. हालांकि आदिल ने इसके बाद राखी से रिश्ते को स्वीकार कर लिया.

 

Pathaan Actor Shahrukh Khan fans post Rakhi sawant Latest Hindi news shahrukh khan Bollywood News
      
Advertisment