Raju Srivastava से गजोधर भइया का सफर, इन पांच बातों को नहीं जानते होंगे आप

Interesting Facts About Raju Srivastav: टेलीविजन जगत के कॉमेडी किंग की हालत आज नाजुक बनी हुई है, उन्हें राजधानी दिल्ली स्थिति एम्स में भर्ती करवाया गया है. बीते बुधवार को अचानक हार्ट अटैक आने के चलते उनकी हालत बीते 46 घंटों से गंभीर बनी हुई थी.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Interesting Facts About Raju Srivastav

Interesting Facts About Raju Srivastav( Photo Credit : Social Media)

Interesting Facts About Raju Srivastav: टेलीविजन के मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) को लोग गजोधर भइ्या के रूप में जानते हैं. टेलिविजन जगत के कॉमेडी किंग की हालत आज नाजुक बनी हुई है, उन्हें राजधानी दिल्ली स्थिति एम्स में भर्ती करवाया गया है. बीते बुधवार को अचानक हार्ट अटैक आने के चलते उनकी हालत बीते 46 घंटों से गंभीर बनी हुई थी लेकिन अब उनकी हालत को लेकर सुधार की खबर आ रही है. इसी कड़ी में बॉलिवुड के गजोधर भइ्या के बारे में कुछ ऐसी बातें आपको बताने जा रहे हैं जिन्हें आप अब तक नहीं जानते होंगे. आइए उनके जीवन से जुड़े कुछ रोचक किस्सों पर डालते हैं एक नजर

Advertisment

घर से भाग कर रखा था कॉमेडी की दुनिया में कदम
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) साल 1963 में कानपुर में जन्मे थे. उन्होंने साल 1993 में कॉमेडी की दुनिया में अपने सफर की शुरुआत की थी.  बहुत कम लोगों को जानकारी होगी कि  उनका असल नाम सत्यप्रकाश श्रीवास्तव है. उन्होंने घर से भागकर अपने कॉमेडी के पैशन को नए पर दिए थे. मुंबई आने के बाद ही उन्होंने अपना नाम राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) रखा था.

विज्ञापनों में मिमिक्री के दम पर आगे आए
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) के बारे में ये बात भी बहुत कम लोगों को पता होगी कि वे अपनी आवाज का जादू एड्स में मिमिक्री कर भी दिखा चुके हैं. वे अधिकतर बॉलिवुड महानायक अमिताभ बच्चपन की आवाज की कॉपी करते हैं, कई बार तो ऑडियंस भी धोखा खा जाती है कि अमिताभ की आवाज है या राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) की.

'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' से मिली पहचान
राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) को आज हर भारतीय जानता है लेकिन शायद ही कोई जानता होगा कि उनका जीवन बहुत ही संघर्षों से भरा रहा था. वे जिस परिवार से थे वहां की आर्थिक स्थिति भी कुछ खास अच्छी नहीं थी. उन्हें कॉमेडी की दुनिया में असली पहचान 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' कॉमेडी शो से मिली थी.

ये भी पढ़ेंः Raju Srivastava को ट्यूब के जरिए दे रहे दूध, हालत में हो रहा सुधार

बॉलिवुड फिल्मों में भी लगाया एक्टिंग का तड़का
आपने कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) को बॉलिवुड की बहुत सी फिल्मों में एक्टिंग करते भी देखा होगा.लेकिन शायद ही जानते होंगे की उन्होंने कॉमेडी से पहले कई बॉलिवुड फिल्मों में अपनी एक्टिंग का दमखम भी दिखाया था, साल 1988 में आई तेजाब फिल्म उनके करियर की पहली फिल्म थी.

बाल काटने वाले नाई गजोधर का निभाते हैं किरदार
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) की पहचान गजोधर भइया के रूप में होती है, लेकिन शायद ही लोगों को जानकारी होगी कि उन्होंने ये नाम असल जिंदगी में एक नाई के नाम पर चुना था. राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) बचपन में जिस नाई से बाल कटवाते थे उसी का नाम उन्होंने कॉमेडी की दुनिया में कॉमेडी के लिए चुना था.

Raju Srivastava Raju Srivastava biography Raju Srivastava Health Raju Srivastava Latest Update raju srivastava news
      
Advertisment