राहुल खन्ना ने न्यूड Photo से मचाया तहलका, मलाइका अरोड़ा ने दिया ऐसा रिएक्शन

राहुल खन्ना (Rahul Khanna) ने इस तस्वीर से तहलका मचा दिया है. तस्वीर में राहुल खन्ना हाथ में कुशन लिए दिखाई दे रहे हैं.

राहुल खन्ना (Rahul Khanna) ने इस तस्वीर से तहलका मचा दिया है. तस्वीर में राहुल खन्ना हाथ में कुशन लिए दिखाई दे रहे हैं.

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
rahul khanna

राहुल खन्ना के न्यूड Photo से मचाया तहलका( Photo Credit : फोटो- @mrkhanna Instagram)

बॉलीवुड एक्टर राहुल खन्ना (Rahul Khanna) सोशल मीडिया पर इन दिनों अपनी 1 तस्वीर को लेकर चर्चा में हैं. राहुल खन्ना ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह बिना कपड़ों के नजर आ रहे हैं. राहुल खन्ना ने इस तस्वीर से तहलका मचा दिया है. तस्वीर में राहुल खन्ना हाथ में कुशन लिए दिखाई दे रहे हैं. राहुल खन्ना (Rahul Khanna) की इस तस्वीर पर फैंस और सेलेब्स अपना रिएक्शन दे रहे हैं जो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. दीया मिर्जा से लेकर मलाइका अरोड़ा तक सभी ने राहुल की इस तस्वीर पर कमेंट किया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय बच्चन फिर बनने वाली हैं मां, बेबी बंप लॉन्ग कोट से छिपाती नजर आईं

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rahul Khanna (@mrkhanna)

राहुल खन्ना (Rahul Khanna) ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, 'कुछ ऐसा है जिसे मैंने बहुत वक्त से छिपा कर रखा है, लेकिन अब वक्त आ गया है इस बारे में जानकारी देने का'. इस पोस्ट के साथ शेयर की गई तस्वीर में राहुल खन्ना ब्राउन कलर के लेदर शूज और मैरून कलर के सॉक्स पहने हैं मगर उन्होंने पैंट और शर्ट कुछ भी नहीं पहनी है. तस्वीर में राहुल ने सिर्फ एक कुशन से खुद को ढक रखा है. दीया मिर्जा ने राहुल की चुटकी लेते हुए सोफे की तारीफ की है. दीया मिर्जा ने लिखा, 'सोफा बहुत अच्छा है'. मलाइका ने भी सोफे की ही तारीफ की है. वहीं एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने राहुल खन्ना (Rahul Khanna) के मोजे की तारीफ करते हुए लिखा, 'नाइस सॉक्स'. दिवंगत एक्टर विनोद खन्ना के बेटे और अक्षय खन्ना के भाई राहुल खन्ना ने 1999 में दीपा मेहता की फिल्म 1947 अर्थ से डेब्यू किया था. इसके बाद वो एलान, रकीब, तन्हा, दिल कब्बडी, लव आजकल जैसी फिल्मों में नजर आए थे.

Rahul Khanna Rahul Khanna nude photo Rahul Khanna instagram
      
Advertisment