Rahul-Athiya Wedding: राहुल और अथिया पति-पत्नी बनने को हैं तैयार, आएंगे इतने महमान

बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) और केएल राहुल (KL Rahul) इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं.

author-image
Divya Juyal
New Update
kl rahul and athiya shetty 2

Rahul-Athiya Wedding( Photo Credit : Social Media)

बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) और केएल राहुल (KL Rahul) इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. इंटरनेट पर भी जोड़े ने धमाल मचाया हुआ है. बता दें कि, ये लवबर्ड्स 23 जनवरी को शादी के बंधन में बंधने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और इस बड़े दिन से पहले ऐसा लग रहा है जैसे शादी की तैयारियां जोर शोर से शुरू हो गई हैं. कुछ दिनों पहले एक वीडियो वायरल हुआ था जहां केएल राहुल के निवास स्थान को आकर्षक लाइटों से सजा हुआ देखा गया था. 

Advertisment

आप में से जो लोग नहीं जानते होंगे, उनके लिए अथिया और केएल राहुल आने वाले सप्ताह में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. महीनों की अटकलों और अफवाहों के बाद, चर्चा जोरों पर है कि वे अंततः खंडाला में सुनील शेट्टी के परिवार के घर में अपनी शादी की कसमें लेंगे.

हमारे सूत्रों के मुताबिक, शादी में दोनों तरफ से करीब 100 मेहमान शामिल होंगे. सभी मेहमानों को हिदायत दी गई है कि वे तस्वीरें पोस्ट न करें और उनके फोनों को दूर रखे. कहा जा रहा था कि इसे मुख्य रूप से परिवार वालों को रखते हुए बॉलीवुड के कई दिग्गज नजर आएंगे. हालांकि, यह बॉलीवुड में हफ्तों बाद एक बड़ा रिसेप्शन होगा. प्री-वेडिंग सेरेमनी 22 जनवरी से शुरू होंगी और मेहंदी उनका पहला इवेंट है जो पूरी तरह से घर के अंदर होगा. अगला दिन डी-डे है और फेरों के बाद नया जोड़ा पोज देने आएगा. ऐसा कहा जा रहा है कि शादी सुनील शेट्टी के खंडाला में स्थित बंगले में होगी. 

यह भी पढ़ें - Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan : किसी का भाई किसी की जान का टीजर 25 जनवरी को होगा रिलीज, पठान से टकराई तारीख

जिनको नहीं पता उन्हें बता दें कि, पावर कपल, अथिया और केएल राहुल एक कॉमन फ्रेंड के जरिए एक-दूसरे से मिले थे. फिर कुछ समय तक डेटिंग करने के बाद, वे जल्द ही 23 जनवरी को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. क्रिकेटर का घर इस अवसर के लिए सजाया गया है और उनके निवास का वीडियो इस समय इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी को लेकर एक्साईटमेंट इस समय अपने चरम पर है. साथ ही दोनों के फैंस उनकी शादी की तस्वीरों को बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Bollywood News in Hindi Bollywood Hindi News entertanment news Athiya Shetty kl-rahul news-nation Suniel Shetty kl rahul athiya shetty wedding Athiya Shetty Wedding kl rahul wedding bollywood news nation tv Bollywood News
      
Advertisment