/newsnation/media/post_attachments/images/2021/05/21/radhika-apte-19.jpg)
Radhika Apte( Photo Credit : फोटो- @radhikaofficial Instagram)
बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे (Radhika Apte) ने अभी तक के अपने करियर में कुछ यादगार भूमिकाएं निभाई हैं. राधिका सिर्फ अपनी दमदार एक्टिंग के लिए ही नहीं बल्कि अपने बेबाकी के लिए जानी जाती हैं. राधिका अक्सर अपनी निजी जिंदगी के बारे में खुलकर बात करती हैं. कुछ समय पहले उनकी एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर लीक हुई थी जिसमें वह न्यूड नजर आ रही थीं. यह वीडियो कई कहानियों वाली फिल्म 'मैडली' की एक कहानी 'क्लीन शेवेन' (Clean के एक सीन का था जो साल 2016 में रिलीज हुई थी. अब उन्होंने इस वीडियो पर भी खुलकर अपनी बात रखी.
ये भी पढ़ें- सोनू सूद के पोस्टर पर दूध चढ़ाते देख नाराज हो गई ये एक्ट्रेस
एक मैग्जीन से बात करते हुए राधिका ने कहा कि 'इस घटना ने मुझे काफी प्रभावित किया था.' उन्होंने कहा, 'जब मैं क्लीन शेवन की शूटिंग कर रही थी तब मेरी एक न्यूड क्लिप लीक हो गई थी. मुझे बुरी तरह ट्रोल किया गया और इसने मुझे काफी प्रभावित किया. मैं 4 दिनों तक घर से बाहर नहीं निकल सकी थी, सिर्फ इसलिए नहीं कि मीडिया मेरे बारे में क्या कह रहा है बल्कि इसलिए कि मेरे ड्राइवर, वॉचमैन और स्टाइलिस्ट के डाइवर मुझे उस वीडियो क्लिप और वायरल हुई तस्वीरों से पहचानने लगे थे.'
राधिका ने कहा कि 'विवादित तस्वीरें न्यूड सेल्फी थीं और कोई भी समझदार आदमी इसका अंदाजा लगा सकता है कि वह मैं नहीं थी. ये सिर्फ समय की बर्बादी है. इसलिए जब मैंने "पार्च्ड" के लिए कपड़े उतारे तो मुझे एहसास हुआ कि छुपाने के लिए कुछ भी नहीं है.' राधिका ने 'पार्च्ड' के न्यूड सीन के बारे में कहा कि ‘पार्च्ड में फिर से एक बार ऐसा करना आसान नहीं था क्योंकि उस वक्त मैं अपनी बॉडी इमेज से जूझ रही थी. स्क्रीन पर न्यूड होना थोड़ा डराने वाला था. अब मैं इसे कहीं भी कर सकती हूं.’
ये भी पढ़ें- 'हंगामा' करने को तैयार हैं शिल्पा शेट्टी-परेश रावल, ओटीटी पर रिलीज होगी 'हंगामा 2'
राधिका ने आगे कहा कि उन्हें अपनी बॉडी, शेप और साइज पर गर्व है. उन्होंने आगे कहा कि वह फिल्म कई जगहों पर गई जिसके कारण उन्हें तारीफ और काम मिला. राधिका ने कहा, 'मुझे ऐसे एक रोल की बहुत जरूरत थी क्योंकि जब आप बॉलिवुड में होते हैं तो आपको लगातार बताया जाता है कि आपको अपनी बॉडी के साथ क्या करना है.'
HIGHLIGHTS
- मुझे बुरी तरह ट्रोल किया गया था- राधिका
- '4 दिनों तक घर से बाहर नहीं निकली'