R Madhavan : पहली बार अजय देवग के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करेंगे आर माधवन, जानें पूरी अपडेट

एक्टर आर माधवन (R Madhavan) ने आज अपनी एक्टिंग के दम अपनी अलग पहचान बना ली है. एक्टर के साथ अब बड़े - बड़े स्टार काम करना चाहते हैं. दरअसल, एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) की आने वाली थ्रिलर फिल्म में शामिल होने जा रहे हैं.

एक्टर आर माधवन (R Madhavan) ने आज अपनी एक्टिंग के दम अपनी अलग पहचान बना ली है. एक्टर के साथ अब बड़े - बड़े स्टार काम करना चाहते हैं. दरअसल, एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) की आने वाली थ्रिलर फिल्म में शामिल होने जा रहे हैं.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
45345

R Madhavan , Ajay Devgn( Photo Credit : Social Media)

एक्टर आर माधवन (R Madhavan) ने आज अपनी एक्टिंग के दम अपनी अलग पहचान बना ली है. एक्टर के साथ अब बड़े - बड़े स्टार काम करना चाहते हैं. उन्हें आखिरी बार 'रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट' (Rocketry: The Nambi Effect) में नंबी नारायण की भूमिका निभाते हुए देखा गया था. फिल्म का निर्देशन खुद अभिनेता ने किया था. अब एक्टर को लेकर एक नई अपडेट सामने आ रही है. दरअसल, एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) की आने वाली थ्रिलर फिल्म में शामिल होने जा रहे हैं. इस खबर ने दोनों सुपरस्टार के फैंस को हैरान कर दिया है.

अजय देवगन के साथ आर माधवन शेयर करेंगे स्क्रीन -

Advertisment

आपको बता दें, कि पहले यह घोषणा की गई थी कि अजय देवगन विकास बहल द्वारा निर्देशित थ्रिलर में काम करने के लिए तैयार हैं. फिल्म का निर्माण पैनोरमा स्टूडियोज और अजय देवगन एफफिल्म्स के बैनर तले किया गया है. फैंस के एक्साइटमेंट के लिए, यह घोषणा की गई है कि आर माधवन एक महत्वपूर्ण भूमिका में शामिल होंगे. यह पहली बार होगा जब अजय देवगन और आर माधवन स्क्रीन स्पेस साझा करेंगे. माना जा रहा है कि फिल्म फिलहाल प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है और इसके जून में फ्लोर पर आने की उम्मीद है. बता दें, फिल्म को बड़े पैमाने पर मुंबई, मसूरी और लंदन के विभिन्न हिस्सों में शूट किया जाएगा.

दिलचस्प प्रोजेक्ट -

जानकारी के लिए बता दें, आर माधवन (R Madhavan) के पास कई दिलचस्प प्रोजेक्ट हैं. हाल ही में यह बताया गया था कि माधवन को एक और बायोपिक में लिया गया है, जिसमें वो मिरेकल मैन जीडी नायडू की भूमिका निभाएंगे. फिल्म का निर्माण मीडियावन ग्लोबल एंटरटेनमेंट लिमिटेड द्वारा किया जाएगा. टीम ने एक्टर्स की डिटेल के साथ आधिकारिक पोस्टर जारी किया है. इसके साथ ही माधवन अगली बार हिंदी की हाई-कॉन्सेप्ट कॉमेडी में भी नजर आएंगे. एक्टर्स के फैंस उनकी आने वाली फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें : Priyanka Chopra के साथ सेल्फी के लिए धक्का-मुक्की करने लगा फैन, वीडियो वायरल

Ajay Devgn news-nation R. Madhavan Current Bollywood News Recent Bollywood News Rocketry: The Nambi Effect
Advertisment