Priyanka Chopra के साथ सेल्फी के लिए धक्का-मुक्की करने लगा फैन, वीडियो वायरल

प्रियंका चोपड़ा अपनी बहन परिणीति चोपड़ा की सगाई के लिए दिल्ली आ गई हैं.

प्रियंका चोपड़ा अपनी बहन परिणीति चोपड़ा की सगाई के लिए दिल्ली आ गई हैं.

author-image
Urvashi Nautiyal
New Update
Priyanka chopra  2

प्रियंका चोपड़ा( Photo Credit : सोशल मीडिया)

प्रियंका चोपड़ा अपनी बहन परिणीति चोपड़ा की सगाई के लिए दिल्ली आ गई हैं. उन्हें आज सुबह एयरपोर्ट पर देखा गया. कैजुअल कूल स्टाइल में प्रियंका बेहद स्मार्ट लग रही थीं...सुबह सुबह किसी को उम्मीद नहीं थी कि 'द प्रियंका चोपड़ा' के दर्शन के होने वाले हैं....और जब प्रियंका दिखीं तो सेल्फी लेने वालों की लाइन लग गई. इसी बीच एक लड़का सेल्फी के लिए कुछ ज्यादा ही नजदीक आने की कोशिश करता दिखा. आप वीडियो में देखेंगे कि प्रियंका चलते-चलते सभी के साथ सेल्फी ले रही थीं कि इतने में काली टीशर्ट पहने एक लड़का आया...सिक्योरिटी वाले उसे पीछे हटाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन वह धक्का देते हुए प्रियंका के साथ सेल्फी के लिए बढ़ता ही जा रहा था. इस दौरान थोड़ी सी धक्का-मुक्की भी हो गई थी लेकिन प्रियंका रुकती हैं और उसके साथ सेल्फी लेती हैं. इतने में बहती गंगा में हाथ धोते हुए एक और शख्स बीच में आता है और सेल्फी लेने लगता है. 

वीडियो हुआ वायरल

Advertisment

एयरपोर्ट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस पर लोग बढ़ चढ़कर कमेंट कर रहे हैं.  मनीषा ने लिखा, प्रियंका बहुत ही प्यारी हैं. लव फ्रॉम इंडोनेशिया. मरियम ने लिखा, इन लोगों को देखो...अगर प्रियंका कुछ कह देतीं तो मुद्दा बन जाता. जियाषा ने लिखा, इतना होने पर भी प्रियंका ने आराम से इस बंदे के साथ सेल्फी खिंचवाई. रमन ने लिखा, यार ये लोग सेलेब्रिटी देखकर इतने पागल क्यों हो जाते हैं.

आज है परिणीति की सगाई

बता दें कि आज दिल्ली के कपूरथला हाउस में परिणीति चोपड़ा की सगाई होने वाली है. खबर है कि परिणीति की सगाई आप नेता राघव चड्ढा से हो रही है. जब तस्वीरें सामने आएंगी तब ही साफ होगा...अभी तक लोग परिणीति और राघव की जोड़ी को कनफर्म नहीं कर पा रहे हैं. खैर जो भी हो हमारी टीम की तरफ से परिणीति को ढेरों बधाइयां.

Priyanka Chopra
Advertisment