/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/15/deep-sidhu-pti-1081924-1644943751-26.jpg)
पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू की सड़क हादसे में हुई मौत( Photo Credit : deccan herald)
एक्टर दीप सिद्धू (Deep Sidhu) की हादसे में मौत (Deep sidhu died) हो गई है. जानकरों की माने तो खरखौदा सोनीपत के पास उनकी गाड़ी की टक्कर (Deep sidhu accident)हो गई थी. उनके साथ दो दोस्त भी थे जो घायल हुए हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी गाड़ी की टक्कर किसी कंटेनर के साथ करनाल टोल प्लाजा के पास हुई थी. वह स्कॉर्पियो गाड़ी में सफर कर रहे थे. हादसे में उनके साथ 1 महिला भी थी. दीप सिद्धू का शव खरखौदा अस्पताल में है और वहां से सोनीपत भेजा जा रहा है.
#DeepSidhu was in the vehicle which rammed into a stationary truck on Kundli Manesar Palwal highway. The police have confirmed the death. His body has been kept at govt hospital, Sonepat. pic.twitter.com/8MwaraFYZ2
— TOIChandigarh (@TOIChandigarh) February 15, 2022
यह भी पढ़ें- अब Oscar 2022 में आम लोग बनेंगे जज, मिल रहा है सुनहरा मौका
किसान आंदोलन से चर्चा में आए
पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू की हरियाणा में सोनीपत के पास एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। इसकी पुष्टि सोनीपत पुलिस ने की। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.
दीप सिद्धू को पहले 2021 के लाल किला हिंसा मामले में एक आरोपी के रूप में नामित किया गया था। pic.twitter.com/2KFh4AFyUA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 15, 2022
दीप सिद्धू उस समय चर्चा में आये जब पिछले साल कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलनकारी किसानों ने गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड निकाली. उसी दौरान कुछ लोगों ने लाल किले पर चढ़कर धार्मिक झंडा लगा दिया था. इस मामले में दीप सिद्धू पर आरोप लगा था कि उन्होंने आंदोलनकारियों को भड़काया है. इसके बाद से बताया गया था कि इन्हे धमकियां मिलनी शुरुर हुई थी.
यह भी पढ़ें- बॉलीवुड में Item Song करने के बाद लापता हुईं ये एक्ट्रेसेस, अब ऐसा है इनका हाल
Source : News Nation Bureau