Propose Day 2023 : बॉलीवुड सितारों ने ऐसे किया था अपने प्यार का इजहार, जानकर Inspire हो जाएंगे आप

आज 8 फरवरी है, आज के दिन को प्रपोजल डे (Propose Day 2023) मनाया जाता है और यह वैलेंटाइन वीक के मुख्य दिनों में से एक माना जाता है.

author-image
Divya Juyal
एडिट
New Update
image 2  9

Propose Day 2023( Photo Credit : Social Media)

आज 8 फरवरी है, आज के दिन को प्रपोजल डे (Propose Day 2023) के तौर पर मनाया जाता है और यह वैलेंटाइन वीक के मुख्य दिनों में से एक माना जाता है. यह दिन रोमांटिक प्रपोजल्स की सुंदरता का जश्न मनाने के लिए मनाया जाता है. प्रपोजल हर जोड़े के जीवन में एक बहुत ही ड्रीमी और अनूठा क्षण होता है. यह वह समय होता है जब एक साथी अपने प्यार का इजहार करता है, और अपना जीवन अपने प्यार के साथ बिताने की इच्छा रखता है. यह पल हर कपल के लिए बेहद यादगार होता है. आज हम हमारे बॉलीवुड सितारों के उन्हीं क्षणों के बारे में बात करने जा रहे हैं. आखिर सभी को कपल गोल्स देनें वाले स्टार्स ने कैसे किया था अपने पार्टनर को प्रपोज, चलिए जानते हैं. 

Advertisment

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवानी

publive-image

हाल ही में, शादी के बंधन में बंधने वाले एक्टर्स सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवानी के प्यार की शुरुआत फिल्म 'शेरशाह' (Shershah) के सेट से हुई थी. वहीं दोनो स्टार्स ने एक दूसरे से अपने प्यार का इजहार किया और बीते दिन यानी 7 फरवरी को हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए. 

सैफ अली खान और करीना कपूर खान 

publive-image

पटौदी खानदान के नवाब सैफ अली खान और करीना कपूर खान की जोड़ी सभी को पसंद आती है. लेकिन क्या आप जानतें हैं कि, सैफ ने करीना को प्रपोज कैसे किया था. सैफ ने करीना को रिट्ज होटेल के बार में प्रपोज किया था. सैफ के करीना को प्रपोज करने के बाद एक्ट्रेस ने 2 दिन सोचने का समय लिया था और फिर साथ जीने-मरने का फैसला लिया था.

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन

publive-image

ब्यूटी क्वीन ऐश्वर्या राय बच्चन को अभिषेक बच्चन ने अपनी फिल्म गुरु के प्रेमियर के दौरान न्यूयॉर्क में एक होटेल की बोलकोनी में प्रपोज किया था. जिसके बाद दोनों ने साल 2007 में एक-दूसरे से शादी की थी. 

यह भी पढ़ें - Rakhi Sawant:रो-रोकर बेहोश हुई राखी सावंत, वीडियो हुई वायरल

शाहरुख खान और गौरी खान 

publive-image

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान ने अपनी क्वीन गौरी खान को मुंबई के बीच में नम आंखों के साथ प्रपोज किया था. जिसके बाद से देनों हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए. 

ह्रितिक रोशन और सुजैन खान

publive-image

बॉलीवुड के हैंडसम हंक एक्टर ह्रितिक रोशन ने अपनी एक्स वाइफ सुजैन खान को एक कॉफी मग में रिंग डालकर अपने प्यार का इजहार कि या था. 

Valentine Day news nation videos happy Propose day 2023 Happy Propose Day happy Propose day images how to impress a girl happy Propose day date happy Propose day 2023 wishes news nation live tv bollywood news nation live Bollywood News
      
Advertisment