/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/05/priyanka354-82.jpg)
Priyanka Chopra ( Photo Credit : Social Media)
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों अपने मेट गाला लुक के चलते लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं. वहीं हाल ही में अदाकारा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपनी शादी को लेकर ऐसे खुलासे कर दिए हैं, जिसे देखकर जानकर लोग हैरान हैं. दरअसल, पीसी ने 2018 में जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में अपनी और निक जोनस के हिंदू तौर तरीके से हुई शादी का एक मजेदार किस्सा साझा किया है. एक मीडिया संस्थान को दिए गए इंटरव्यू के दौरान प्रियंका ने खुलासा किया था कि 'यह हमारी हिंदू तौर तरीके की शादी से जुड़ा है. '
प्रियंका चोपड़ा वायरल -
यह भी पढ़ें : Vivek Agnihotri: विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म इंडस्ट्री पर उठाए सवाल, कंगना को लेकर कही ये बात
प्रियंका चोपड़ा ने अपनी बात को पूरा करते हुए कहा 'यह ज्योतिषीय चार्ट के अनुसार, किया जाता है और शुभ मुहूर्त रात 10 बजे था और सभी ने अमेरिका से उड़ान भरी थी. वे बस इतने जेट-लेग्ड थे. मैं बस अपने पति को अपने परिवार को घूरते हुए देख सकती थी क्योंकि वे सिर हिला रहे थे. यह वास्तव में कड़वा और मजाकिया था क्योंकि जाहिर तौर पर द सिम्पसंस हमारे अधिकांश बचपन का एक प्रतिष्ठित हिस्सा है. लेकिन यह एक इंडियन आउटफिट में ब्रिटिश लड़के से शादी करने की हैरानी भी थी. '
जानकारी के लिए बता दें कि शादी में निक (Nick Jonas) का पूरा परिवार शामिल था. कपल अपनी शादी के दौरान काफी समय इंडिया में था. प्रियंका और निक ने हिंदू रीति-रिवाजों के अलावा दिन में ईसाई रीति-रिवाज से भी शादी की थी. वर्क फ्रंट की बात करें तो, एक्ट्रेस अपनी सीरीज सिटाडेल2 के लिए खूब वाहवाही लूट रही हैं. इसके अलावा भी एक्ट्रेस के पास शानदार प्रोजेक्ट्स हैं.
यह भी पढ़ें : Photos: सारा अली खान ने स्वूमिंग पूल से शेयर की फोटो, फैंस ने पूछा-साथ में क्रिकेटर है क्या?