Priyanka Chopra ने बेटी का क्यूट Video किया शेयर, गुनगुनाती दिखीं मालती; फैंस बोले- 'पिता की तरह...'

प्रियंका चोपड़ा ने 'द ब्लफ' की शूटिंग के बीच बेटी मालती मैरी चोपड़ा और पति निक जोनस के लिए समय निकाला है और परिवार के साथ समय बिताती नजर आईं.

प्रियंका चोपड़ा ने 'द ब्लफ' की शूटिंग के बीच बेटी मालती मैरी चोपड़ा और पति निक जोनस के लिए समय निकाला है और परिवार के साथ समय बिताती नजर आईं.

author-image
Sezal Thakur
एडिट
New Update
Priyanka Chopra

Priyanka Chopra ( Photo Credit : @priyankachopra)

Priyanka Chopra Video: एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'द ब्लफ' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. इस समय ऑस्ट्रेलिया में फिल्म की शूटिंग चल रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने बिजी शेड्यूल के बीच बेटी मालती मैरी चोपड़ा ( Malti Marie Chopra) और पति निक जोनस  (Nick Jones) के लिए समय निकाला है और परिवार के साथ समय बिताती नजर आईं. एक्ट्रेस ने एक वीडियो कोलाज पोस्ट किया, जिसमें वो  निका और मालती के साथ टाइम स्पेंड करती नजर आईं. 

गुनगुनाते दिखीं मालती मैरी

Advertisment

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने शुक्रवार रात को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने अपनी आगामी फिल्म द ब्लफ की शूटिंग के दौरान अपने परिवार के साथ समय बिताया. कभी निक जोनस (Nick Jones) और मालती एक दूसरे के साथ मस्ती तो कभी शॉपिंग करते नजर आएं. वहीं एक फोटो में प्रियंका और निक वाइन इंजॉय करते दिए. वहीं निक, प्रियंका और मालती सोफे पर बैठे आराम से टीवी देखेत भी नजर आए. इस वीडियो कोलाज में प्रियंका ने मालती का एक वीडियो क्लिप भी एड किया है, जिसमें वह कलर पैन से खेलती नजर आ रही हैं. इस दौरान मालती बड़े ही प्यार से गुनगुनाते दिखीं, जो फैंस को काफी पसंद आया.  एक यूजर ने लिखा- ' अभी से गाना गा रही हैं', एक अन्य ने लिखा- 'मालती अपने पिता की तरह गा रही है.'

शूटिंग के दौरान प्रियंका को आईं चोटें

प्रियंका लगातार अपने शूटिंग की अपडेट फैंस को दे रही हैं और फोटोज, वीडियो शेयर कर रही हैं. वहीं इससे पहले एक्ट्रेस ने एक पोस्ट में दिखाया था कि उन्हें शूटिंग के दौरान चोट लग गई थी. फोटो में प्रियंका चोपड़ा के कपड़ो में खून, चेहरे पर भी खून के छींटे दिखाई दिए और उनके पैर बुरी तरह जख्मी भी दिखे थे. वहीं, द ब्लफ (The Bluff)  की शूटिंग करते हुए एक्ट्रेस के गले और चेहरे पर भी चोटें आ चुकी हैं, जिसकी झलक प्रियंका ने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. बता दें, प्रियंका फिलहाल तो हॉलीवुड फिल्म द ब्लफ की शूटिंग में व्यस्त चल रही हैं. इस फिल्म में प्रियंका कार्ल अर्बन, इस्माइल क्रूज़ कॉर्डोवा, साफिया ओकले-ग्रीन जैसे इंटरनेशनल सितारों के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने जा रही हैं. फिल्म में प्रियंका के भी कई जोरदार एक्शन सीक्वेंस होने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- विराट कोहली समेत पूरी टीम इंडिया ने गाया वंदे मातरम्, Video देख इमोशनल हुए AR Rahman, बोले- ' जब भी सुनता हूं...'

Source : News Nation Bureau

Entertainment News Bollywood News Priyanka Chopra national Entertainment News in Hindi Priyanka Chopra instagram malti marie chopra Nick Jones Priyanka Chopra Bluff Shooting
Advertisment