विराट कोहली समेत पूरी टीम इंडिया ने गाया वंदे मातरम्, Video देख इमोशनल हुए AR Rahman, बोले- ' जब भी सुनता हूं...'

वानखेड़े स्टेडियम में विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या समेत पूरी टीम इंडिया ने वंदे मातरम् गाना गया था. वहीं खिलाड़ियों को ऐसे गाता देख सिंगर एआर रहमान इमोशनल हो गए. 

वानखेड़े स्टेडियम में विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या समेत पूरी टीम इंडिया ने वंदे मातरम् गाना गया था. वहीं खिलाड़ियों को ऐसे गाता देख सिंगर एआर रहमान इमोशनल हो गए. 

author-image
Sezal Thakur
एडिट
New Update
A R RAHMAN

A R RAHMAN ( Photo Credit : Social Media)

Virat Kohli Sing Vande Mataram: भारत को टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीते 1 हफ्ता होने को आया है, लेकिन फैंस के बीच इसका क्रेज अभी भी बना हुआ है.  टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा खिताब जीतकर जब टीम इंडिया स्वदेश लौटी तो लोगों ने उनके ऊपर जमकर प्यार लुटाया. मुंबई में नरीमन प्वॉइंट से लेकर वानखेड़े स्टेडियम तक निकली विक्ट्री परेड (Victory Parade) में फैंस का हुजूम और उसका जोश देखते ही बन रहा था. इस मौके पर जब भारतीय टीम  वानखेड़े स्टेडियम पहुंची तो वहां एआर रहमान (AR Rahman) का गाना वंदे मातरम्  प्ले हुआ जिसे  विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या समेत पूरी टीम इंडिया ने गाया. वहीं खिलाड़ियों को ऐसे गाता देख सिंगर एआर रहमान इमोशनल हो गए. 

एआर रहमान हुए इमोशनल 

Advertisment

वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया का  'वंदे मातरम' गाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस गाने को जोर जोर से गाते हुए विराट कोहली और पूरी टीम ने गर्मजोशी से जीत की खुशियां मनाई. ऐसे में  एआर रहमान ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या पूरी टीम के साथ हाथ उठाकर 'वंदे मातरम' गाते दिख रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए एआर रहमान ने लिखा- '27 साल पहले बना नेशनल एन्थम, जब भी सुनता हूं, इमोशनल हो जाता हूं.' बात दें, ये गाना साल 1997 में एआर रहमान ने कंपोज किया था.

2011 की यादें की ताजा

बता दें, साल 2011 में जब वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ एमएस धोनी ने छक्का जड़कर टीम को जीत दिलाई थी, तब भी मुंबई के वानखेड़े मैदान में येही गाना 'वंदे मातरम' बजाया गया था, और सभी ने मिलकर जश्न मनाया था. इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. भारतीय टीम के खिलाड़ी भी इस गीत को गाकर अपनी जीत का जश्न मना रहे थे. वहीं, मां तुझे सलाम गाने की बात करें तो इसे साल 1997 में भारत की स्वतंत्रता की स्वर्ण जयंती मनाते हुए. रिलीज किया गया था. यह गाना एआर रहमान की ‘वंदे मातरम’ एल्बम का हिस्सा था, जिसे उन्होंने कंपोज किया था.

ये भी पढ़ें- Justin Bieber ने मुंबई में दिखाए तेवर, लोगों को पसंद नहीं आया सिंगर का एटीट्यूड; रिहाना से की तुलना

Source : News Nation Bureau

Entertainment News in Hindi Virat Kohli Rohit Sharma T20 World Cup Bollywood News hardik pandya Ar Rahman Entertainment news Entertainment news in hin vande mataram
Advertisment