प्रियंका चोपड़ा ने ऐसे शुरू किया था हॉलीवुड का सफर, बोलीं- मेरे लिए किसी ने रास्ते नहीं बनाए

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की आखिरी बॉलीवुड फिल्म की तो वह फिल्म 'द स्काई इज पिंक' में नजर आईं थीं. जिसमें प्रियंका के साथ बॉलीवुड एक्ट्रर फरहान अख्तर और जायरा वसीम ने मुख्य रोल निभाया था

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की आखिरी बॉलीवुड फिल्म की तो वह फिल्म 'द स्काई इज पिंक' में नजर आईं थीं. जिसमें प्रियंका के साथ बॉलीवुड एक्ट्रर फरहान अख्तर और जायरा वसीम ने मुख्य रोल निभाया था

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
priyanka chopra birthday

प्रियंका चोपड़ा( Photo Credit : फोटो- @priyankachopra Instagarm)

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनस (Priyanka Chopra) ने जिस वक्त हॉलीवुड का रूख किया था, उस वक्त वहां उनकी एंट्री के पर्याप्त मौके नहीं थे. प्रियंका (Priyanka Chopra) स्टोरीज क्रिएट करने के पावर के साथ इसी बात को बदलना चाहती थीं और अब जब वह खुद एक प्रोड्यूसर बन गई हैं, तो उनका कहना है कि एक निर्माता के तौर पर अपनी कहानियों के माध्यम से वह दक्षिण एशियाई लोगों के लिए चीजों को सामान्य करना चाहती हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: कैटरीना की बहन इसाबेल ने फिल्म 'सुस्वागतम खुशामदीद' से शेयर किया फर्स्ट लुक

प्रियंका (Priyanka Chopra) ने मीडिया को बताया, 'मैंने खुद को एक जगह सीमित नहीं रखा. मैं जिस बात को महसूस करती हूं, उसे सामने रखने पर यकीन रखती हूं. मैं मिंडी कैलिंग के साथ कॉमेडी कर रही हूं, जो कि शायद हॉलीवुड में बनी कुछेक रोमांटिक कॉमेडी फिल्मों में से एक होगी, जिसमें आपको सारे कलाकार दक्षिण एशियाई मिलेंगे. मुझे याद नहीं कि ऐसा आखिरी बार कब हुआ होगा इसलिए यह मेरे लिए काफी रोमांचक है. मुझे इस चीज की तलब थी.'

प्रियंका चोपड़ा जोनस (Priyanka Chopra) ने आगे कहा, 'जब मैंने यहां काम करना शुरू किया था, तो किसी ने मेरे लिए रास्ते नहीं बनाए थे बल्कि हॉलीवुड में तो दक्षिण एशियाई या मेरे जैसे दिखने वाले लोगों के लिए मौके बेहद ही सीमित हैं. मैं एक ऐसी निर्माता बनना चाहती थी, जो ऐसे अवसर प्रदान करे.'

यह भी देखें: ब्लैक कलर में रिया सेन का बोल्ड अवतार

प्रियंका ने यह भी कहा, 'मैं एक रिएलिटी शो भी कर रही हूं, जिसमें संगीत का जश्न मनाने के लिए लगभग सभी समुदाय, जाति के लोग शामिल होंगे. इसमें मैं भारतीय संगीत को वैश्विक मंच पर ले जाने का काम कर रही हूं.' 

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उन्होंने अपकमिंग हॉलीवुड फिल्म 'टेक्स्ट फॉर यू' (Text for You) की शूटिंग पूरी की है. इसी के साथ प्रियंका की किताब भी रिलीज हुई है. प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की आखिरी बॉलीवुड फिल्म की तो वह फिल्म 'द स्काई इज पिंक' में नजर आईं थीं. जिसमें प्रियंका के साथ बॉलीवुड एक्ट्रर फरहान अख्तर और जायरा वसीम ने मुख्य रोल निभाया था. 

Source : IANS/News Nation Bureau

Priyanka chopra photo Priyanka Chopra
Advertisment