Advertisment

Priyanka Chopra: विदेश जाकर भी देसी बाम लगाती हैं प्रियंका, खुद किया शेयर 

मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अपने  देश के साथ-साथ विदेश में भी कई फैंस हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस के काम के हर तरफ दीवाने हैं.

author-image
Divya Juyal
New Update
fglhml kfgh

Priyanka Chopra( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अपने  देश के साथ-साथ विदेश में भी कई फैंस हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस के काम के हर तरफ दीवाने हैं. इंटरनेशनल सिंगर निक जोनस (Nick Jonas) के साथ शादी करके प्रियंका अमेरिका में ही बस गई हैं. साथ ही, उन्हें कई सारी हॉलीवुड सीरीज और मूवीज में भी देखा जाता है. लेकिन भारत छोडने के बाद भी प्रियंका अपनी कुछ आदतें अभी तक नहीं छोड पाई हैं. यह हम नहीं प्रियंका (Priyanka Chopra) का लेटेस्ट पोस्ट बोल रहा है. 

आपको बता दें कि, हाल ही में प्रियंका चोपड़ा जोनस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक वीडियो शेयर की है. वीडियो में एक्ट्रेस को भारतीय ब्रांड झंडू बाम को पकडे देखा जा सकता है. वीडियो को शेयप करते हुए प्रियंका ने कैप्शन में लिखा, "ये मेरे साथ हर जगह जाता है. (goes everywhere).वीडियो को देख यह साफ पता लग रहा है कि, आज भी एक्ट्रेस सिर दर्द, जुखाम और अन्य दिक्कतों के लिए भारतीय प्रोडक्ट झंडू बाम का इस्तेमाल करती हैं. विदेश में रहकर भी एक्ट्रेस का इंडियन प्रोडक्ट्स से लगान देख उनके फैंस काफी खुश हैं. 

यह भी पढ़ें - Priyanka Chopra: 'जब आप गिरते हैं तो दुनिया और लात मारती है,' ऐसा क्यों बोलीं प्रियंका चोपड़ा

इस बीच, प्रियंका चोपड़ा जोनस के वर्क फ्रंट की बात करें तो, प्रियंका अलगी बार रूसो ब्रदर्स (Russo Brothers) की वेब सीरीज 'सिटाडेल' (Citadel) में नजर आने वाली हैं. इस सीरीज में उनके साथ हॉलीवुड अभिनेता रिचर्ड मेडेन (Richard Madden) को एक्शन अवतार में देखा जा सकता है. इसके अलावा एक्ट्रेस की किटी में हॉलीवुड की रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'लव अगेन' (Love Again) भी शामिल है. यही नहीं प्रियंका चोपड़ा जल्द ही बॉलीवुड में भी वापसी करने जा रही हैं, वह कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ फिल्म 'जी ले जरा' (Jee le Zara) में नजर आने वाली हैं. बता दें कि, इस फिल्म का निर्देशन फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) कर रहे हैं. 

Priyanka Chopra Priyana chopra using jhadu balm Priyanka priyanka chopra 73 Priyanka Chopra Jonas priyanka chopra songs news-nation Priyanka Chopra baby priyanka chopra funny priyanka chopra jonas interview priyanka chopra interview Priyanka Chopra india
Advertisment
Advertisment
Advertisment