logo-image

ग्रेटा थनबर्ग के ट्वीट पर आया प्रकाश राज का रिएक्शन, बोले- मैं किसानों को...

ग्रेटा थनबर्ग (Greta Thunberg) ने भारत में चल रहे किसान आंदोलन (Farmer's Protest) का समर्थन करते हुए ट्वीट किया था लेकिन कुछ देर बाद ही उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया था

Updated on: 05 Feb 2021, 01:05 PM

highlights

  • ग्रेटा थनबर्ग ने फिर किया किसान आंदोलन का समर्थन
  • एक्टर प्रकाश राज ने ग्रेटा का ट्वीट किया रीट्वीट
  • प्रकाश राज ने अपने ट्वीट में किसानों को समर्थन की बात दोहराई है

नई दिल्ली:

पर्यावरण संरक्षण के लिए काम करने वालीं ग्रेटा थनबर्ग (Greta Thunberg) के सपोर्ट में अब एक्टर प्रकाश राज (Prakash Raj) ने ट्वीट किया है जो वायरल हो रहा है, ग्रेटा थनबर्ग (Greta Thunberg) ने भारत में चल रहे किसान आंदोलन (Farmer's Protest) का समर्थन करते हुए ट्वीट किया था लेकिन कुछ देर बाद ही उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया था. इसी ट्वीट को लेकर दिल्‍ली पुलिस ने केस दर्ज किया है. जिसके बाद ग्रेटा ने एक और ट्वीट किया है. सोशल एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग (Greta Thunberg) ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मैं अब भी किसानों के समर्थन में खड़ी हूं और नफरत, धमकी या मानवाधिकारों का उल्‍लंघन इसे नहीं बदल सकता.'

यह भी पढ़ें: नव्या नवेली ने मामा अभिषेक बच्चन को बर्थडे पर खास अंदाज में किया विश

ग्रेटा के इस ट्वीट पर एक्टर प्रकाश राज (Prakash Raj) ने रिएक्शन देते हुए लिखा, 'मैं भी किसानों को अपना समर्थन देना जारी रखूंगा.'

एक्टर प्रकाश राज (Prakash Raj) ने  अपने ट्वीट में किसानों को समर्थन की अपनी बात दोहराई है. एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Sawara Bhaskar) भी किसान आंदोलन को लेकर लगातार ट्वीट कर रही हैं और अपना पक्ष रख रही हैं. स्वीडन की क्लाइमेट एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग (Greta Thunberg) पिछले तीन दिन से लगातार भारत में चल रहे किसान आंदोलन के पक्ष में सोशल मीडिया पर लिख रही हैं. बुधवार को ग्रेटा थनबर्ग ने किसानों के समर्थन में सोशल मीडिया पर एक टूलकिट डॉक्यूमेंट भी शेयर किया. जिसको कुछ समय के बाद डिलीट कर दिया गया. अब इस टूलकिट को बनाने वालों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज की है.

यह भी पढ़ें: कपिल मिश्रा ने स्वरा भास्कर को दिया जोरदार जवाब

पहले खबर थी कि ये FIR सोशल एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग (Greta Thunberg) पर हुई है. ग्रेटा थनबर्ग के बारे में बात करें तो उनका जन्म 3 जनवरी 2003 को स्वीडन के स्टॉकहोम में हुआ था. ग्रेटा थनबर्ग (Greta Thunberg) की मां मालेना एमान एक ओपेरा सिंगर हैं, जबकि पिता स्वांते थनबर्ग एक्टर हैं. ग्रेटा थनबर्ग (Greta Thunberg) 11 साल की उम्र से जलवायु परिवर्तन के लिए काम कर रही हैं. जलवायु परिवर्तन की मुहिम के लिए ग्रेटा थनबर्ग (Greta Thunberg) ने स्वीडन की संसद के बाहर हर शुक्रवार प्रदर्शन करना शुरू किया था. दुनिया के हजारों बच्चे आज के समय में ग्रेटा थनबर्ग (Greta Thunberg) की तरह जलवायु परिवर्तन के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं.