Prajakta Koli Engagement: प्राजक्ता कोली ने की लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड से सगाई, फ्लॉन्ट की डायमंड रिंग

एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड वृषांक खनाल (Vrishank Khanal) के साथ सगाई कर ली है. इस बात का खुलासा एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर खबर शेयर करके किया है.

author-image
Divya Juyal
एडिट
New Update
Prajakta Koli Engagement

Prajakta Koli Engagement( Photo Credit : Social Media)

Prajakta Koli Engagement: एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली (Prajakta Koli) ने जुग-जुग जीयो और नियत जैसी फिल्मों में अपनी उपस्थिति से सिल्वर स्क्रीन की शोभा बढ़ाई है और उन्होंने रोमांटिक ड्रामा सीरीज़ मिसमैच्ड में अपनी भूमिका के लिए लोकप्रियता हासिल की है. अभिनय के अलावा, वह एक व्यापक रूप से मान्यता प्राप्त YouTuber हैं जो अपने हास्य कॉमेडी वीडियो के लिए जानी जाती हैं. पॉपुलर इंस्टाग्राम स्टार प्राजक्ता कोली की लाइफ ने एक नया टर्न लिया है. एक्ट्रेस ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड वृषांक खनाल (Vrishank Khanal) के साथ सगाई कर ली है. बता दें कि, यह कपल 13 साल से एक-दूसरे के साथ है. 

Advertisment

आपको बता दें कि, प्राजक्ता कोली ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक रोमांटिक पोस्ट शेयर करते हुए इस खुशखबरी को सभी के साथ शेयर किया. साथ ही कैप्शन में लिखा, " @vrishankchanal अब मेरा एक्स बॉयप्रेंड है (अंगूठी और दिल इमोजी) है.” प्राजक्ता कोली और  वृषांक काफी लंबे समय से एक-दूसरो को डेट कर रहे थे. कपल अक्सर दिल को छू लेने वाली तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करता रहता था. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Prajakta Koli (@mostlysane)

यह भी पढ़ें - Jawan song Not Ramaiya Vastavaiya extended version OUT: आजाद और विक्रम राठौड़ बन शाहरुख खान ने मचाया धमाल, देखें VIDEO

पोस्ट पर दोस्तों और फैंस के रिएक्शन 

दोनो की सगाई की खबर सुनने के बाद एक्ट्रेस के सभी फैंस और दोस्त खुश हो गए और उन्हें शुभकामनाएं भी दी. उनके को-स्टार्स वरुण धवन और अनिल कपूर के साथ-साथ भूमि पेडनेकर और सुनील शेट्टी सहित कई बॉलीवुड हस्तियों ने नव सगाई करने वाले जोड़े को हार्दिक शुभकामनाएं और प्यार दिया. भूमि पेडनेकर, ध्वनि भानुशाली, रणविजय सिंघा, अरमान मलिक, शारवरी वाघ, सोफी चौधरी, मैत्रेयी रामकृष्णन, अमृता खानविलकर, मिथिला पालकर और कई अन्य लोगों ने कमेंच में अपना प्यार और बधाइयां दीं, जिससे यह नवागंतुक के लिए एक हार्दिक पल बन गया.

Prajakta Koli Engagement vrishank khanal Varun Dhawan engagement Anil Kapoor Jugjugg Jeeyo Prajakta Koli news nation live Bollywood News
      
Advertisment