Pradeep Sarkar Passed Away: कंगना रनौत ने जताया शोक, शेयर किया भावुक कर देने वाला वीडियो

आज पूरी फिल्म इंडस्ट्री प्रसिद्ध फिल्म निर्माता प्रदीप सरकार के निधन पर शोक मना रही है.

आज पूरी फिल्म इंडस्ट्री प्रसिद्ध फिल्म निर्माता प्रदीप सरकार के निधन पर शोक मना रही है.

author-image
Divya Juyal
New Update
art 2

Pradeep Sarkar Passed Away( Photo Credit : Social Media)

आज पूरी फिल्म इंडस्ट्री प्रसिद्ध फिल्म निर्माता प्रदीप सरकार के निधन पर शोक मना रही है. प्रदीप सरकार का महज 68 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को कई शानदार फिल्में दी हैं, जिनमें परिणीता (Parineeta), मर्दानी (Mardani), हेलीकॉप्टर ईला (Helicopter eela) जैसी कई फिल्मों के नाम शामिल हैं. प्रेजेंट में, वह प्रतिष्ठित नोटी बिनोदिनी की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे थे, जिसमें एक्ट्रेस कंगना रनौत मुख्य भूमिका में हैं. 

Advertisment

आपको बता दें कि, फिल्म निर्माता को याद करते हुए, बॉलीवुड डीवा कंगना रनौत ने अपने ट्विटर हैंडल पर दिवंगत फिल्म निर्माता प्रदीप सरकार के साथ एक वीडियो शेयर किया, जिनका शुक्रवार सुबह निधन हो गया. क्लिप को शेयर करते हुए, उन्होंने कहा कि वीडियो तब बनाया गया था जब एक्ट्रेस फिल्म निर्माता से उनकी फिल्म नोटी बिनोदिनी की तैयारी के दौरान मिली थी, जिसकी घोषणा 2022 में की गई थी. 

हालाँकि, कंगना की इस वीडियो में किसी का चेहरा नहीं देखा जा सकता है. वीडियो में एक एक टेबल पर कई व्यंजनों को देखा जा सकता है. उन्होंने ट्वीट किया, "प्रदीप दादा के साथ मेरा आखिरी भोजन, उन्हें पता था कि मुझे बंगाली खाना बहुत पसंद है, यह नोटि बिनोदिनी प्रेप मीट के दौरान था, वह पहले फ्रेम में उनका हाथ है ... ऐसी भयानक खबर, हम मुंबई पहुंचते ही मिलने वाले थे ... मेरा दिल डूब रहा है और मैं इस चौंकाने वाली खबर का सामना नहीं कर पाऊंगी.”

यह भी पढ़ें - 3 Idiots Sequel: करीना ने किया 3 इडियट्स का सीक्वल कंफर्म, शेयर की वीडियो 

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, प्रदीप का शुक्रवार को पोटेशियम का स्तर गिरने के बाद निधन हो गया. गुरुवार रात उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. अजय देवगन, हंसल मेहता और मनोज बाजपेयी सहित सहित इंडस्ट्री की अन्य हस्तियों ने परिणीता (Parineeta) निर्देशक को याद किया. बता दें कि, आज शाम 4 बजे सांताक्रूज के एक श्मशान घाट में अंतिम संस्कार की व्यवस्था की जा चुकी है. 

Kangana Ranaut Bollywood News news-nation news nation live tv news nation tv pradeep sarkar noti binodini Pradeep Sarkar Death News Pradeep noti binodini mouvies
      
Advertisment