Advertisment

3 Idiots Sequel: करीना ने किया 3 इडियट्स का सीक्वल कंफर्म, शेयर की वीडियो 

बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर फिल्म '3 इडियट्स' का तो सभी ने ही देखी है.

author-image
Divya Juyal
New Update
wDrQOaIYrTHAteGlFATfZtU3m3o

3 Idiots Sequel( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर फिल्म '3 इडियट्स' का तो सभी ने ही देखी है. फिल्म का हर फैन '3 इडियट्स' (3 Idiots) का सीक्वल देखने के लिए सालों से इंतजार कर रहा है. साथ ही, कई सालों बाद अब '3 इडियट्स' (3 Idiots) की पूरी स्टार कास्ट एक साथ नजर आई है. जी हां आपने सही सुना आमिर खान (Amir Khan), आर माधवन (R. Madhawan) और शरमन जोशी (Sharman Joshi) को जोशी की एक गुजराती फिल्म के लिए साथ देखा गया है. साथ ही, यह वीडियो को देखने के बाद लोगों का मानना है कि, यह तीनो साथ में किसी और प्रोजेक्ट में भी नजर आने वाले हैं. यही नहीं, फिल्म 3 इडियट्स में लीड रोल निभाने वाली एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने भी इस बात पर अपना रिएक्शन दिया है. 

आपको बता दें कि, करीना कपूर खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से यह वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन दिया , "मैं इस पर विश्वास नहीं कर सकती !! वे मेरे बिना ऐसा कैसे कर सकते हैं?  @boman_irani क्या उन्होंने आपसे भी यह राज रखा है?"

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan)

वीडियो में करीना कपूर को कहते हुए सुना जा सकता है कि, 'मुझे अभी पता चला जब मैं हॉलीडे पर थी, कि ये तीनों कुछ तो कर रहे हैं. ये प्रेस कॉन्फ्रेंस का क्लिप जो चल रहा है वो उस राज से है जो तीनों हमसे छुपा रहे हैं. जैसे कुछ है गड़बड़ और कृपया यह मत कहो कि यह शरमन की फिल्म का प्रमोशन है. मुझे लगता है कि वे एक सीक्वल के लिए तैयार हैं, लेकिन केवल ये तीनों. जैसे ... मेरे बिना कैसे हो सकता है? मुझे नहीं लगता कि बोमन को भी इसके बारे में पता है. करीना ने वीडियो को यह कहते हुए समाप्त किया, "आखिर चल क्या रहा है यार यह निश्चित रूप से एक सीक्वल की तरह महक रहा है."

यह भी पढे़ं - Poonam Pandey Look : पूनम पांडे के लुक ने खींचा ध्यान, बेहद ही बोल्ड लुक में नजर आईं एक्ट्रेस

करीना की इस वीडियो पर कई सारे फैंस के कमेंट भी आएं. एक फैन ने कमेंट कर लिखा  "जस्टिस फॉर करीना". एक और इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा "वाह." एक अन्य ने कमेंट किया "खुशी के आँसू आ रहे हैं."

इस बीच, फिल्म 3 इडियट्स के बारे में बात करें तो, आमिर खान, शरमन जोशी, आर माधवन, बोमन ईरानी और करीना कपूर इस फिल्म में लीड रोल में दिखाई दिए थे. साथ ही, फिल्म में ओमी वैद्य, अली फज़ल, मोना सिंह ने भी महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं थी. यह फिल्म चेतन भगत की बेस्ट-सेलर 'फाइव पॉइंट समवन' पर आधारित थी और इसका निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया था.

Kareena Kapoor ews nation live tv 3 Idiots 3 Idiots Sequel news-nation kareena kapoor 3 idiots news nation tv Bollywood News
Advertisment
Advertisment
Advertisment