Advertisment

Poonam Pandey ने बताया कि उन्हें डर था कि उनसे कोई शादी करेगा या नहीं

कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन पूनम पांडे (Poonam Pandey) ने जब सैम बॉम्बे (Sam Bombay)के साथ शादी रचाई तो लोग काफी ज्यादा खुश थे. लेकिन बाद में इनके बीच लड़ाई की खबर आने लगी, जिससे कुछ लोग तो निराश हुए. लेकिन कुछ ने इसे  पब्लिसिटी स्टंट बताया.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
Poonam Pandey

Poonam Pandey( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन पूनम पांडे (Poonam Pandey)इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं. इस बार उनके चर्चा में आने की वजह है कंगना (Kangana Ranaut) के शो लॉकअप (Lockupp)का हिस्सा बनना.  इन दिनों लोग अपनी नजर बनाए हुए हैं. वहीं उनके कुछ फैंस ये भी जानना चाहते हैं कि उनके और उनके पति के बीच आखिर क्या सच में लड़ाईयां हुई थी. ये सवाल लोगों के मन में काफी समय से चल रहा है. लोगों को इस बात का जवाब  पूनम पांडे (Poonam Pandey)के इस लेटेस्ट इंटरव्यू के जरिए मिल जाएगा. उन्होंने  एक्स पति सैम बॉम्बे (Sam Bombay) के साथ अपने रिलेशनशिप पर  काफी कुछ शेयर किया है.  

कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन पूनम पांडे 

आपको बतादें कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन पूनम पांडे (Poonam Pandey) ने जब सैम बॉम्बे (Sam Bombay)के साथ शादी रचाई तो लोग काफी ज्यादा खुश थे. लेकिन बाद में इनके बीच लड़ाई की खबर आने लगी, जिससे कुछ लोग तो निराश हुए. लेकिन कुछ ने इसे  पब्लिसिटी स्टंट बताया. इन्ही सब बात पर जब एक्ट्रेस से सवाल किया गया कि उनकी लाइफ में कोई ऐसी कॉन्ट्रोवर्सी रही है, जिसको लेकर उन्हें पछतावा हुआ है? जिसपर उन्होंने साफतौर पर कहा मैं असल जिंदगी में तब परेशान हुई थी, जब लोगों ने मान लिया कि मेरी शादी और पति के साथ हो रही मेरी लड़ाइयां सिर्फ एक पब्लिसिटी स्टंट है.

यह भी जानिए -  Malaika Arora ने खुलेआम Arjun Kapoor पर लुटाया प्यार, दिया ऐसा सिग्नल...

बता दें पूनम पांडे ने सोशल मीडिया पर पति सैम बॉम्बे पर मारपीट के आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि उनके पति उनको फिजिकली अब्यूज किया करते थे एक्ट्रेस ने आगे ये कहा कि जब मैं हॉस्पिटल में एडमिट थी, मैं अपने ट्रॉमा से गुजर रही थी. उस वक्त मैं लोगों के कमेंट पढ़ रही थी तो लोग मेरे बारे में तरह-तरह की बातें लिख रहे थे, और मेरे साथ जो हो रहा था उसे सिर्फ एक पब्लिसिटी स्टंट बताया जा रहा था. मैं इन सभी चीजों को पढ़-पढ़ कर अंदर से टूट चुकी थी. तब जाकर मुझे एहसास हुआ कि मैंने खुद ही इन लोगों को मेरे बारे में इस तरह लिखने की आजादी दी है. उनके इस इंटरव्यू को देखने के बाद लोगों का रिएक्शन क्या रहता है वो तो बाद में ही पता चलेगा. पर पूनम के फैंस का दिल जरूर पिघलने वाला है.

poonam pandey adult scene सैम बॉम्बे Poonam Pandey latest update कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन पूनम पांडे sexy poonam pandey poonam-pandey-news poonam-pandey
Advertisment
Advertisment
Advertisment