पूनम ढिल्लों के बेटे अनमोल इस फिल्म से करेंगे डेब्यू, फर्स्ट लुक रिलीज

तरणवीर सिंह द्वारा लिखित और निर्देशित 'ट्यूजडेज एंड फ्राइडेज' (Tuesdays And Fridays)  एक्ट्रेस झटालेका की बॉलीवुड की पहली फिल्म है

तरणवीर सिंह द्वारा लिखित और निर्देशित 'ट्यूजडेज एंड फ्राइडेज' (Tuesdays And Fridays)  एक्ट्रेस झटालेका की बॉलीवुड की पहली फिल्म है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
Tuesdays

पूनम ढिल्लों के बेटे अनमोल की पहली फिल्म फरवरी में होगी रिलीज( Photo Credit : फोटो- IANS)

अभिनेत्री पूनम ढिल्लों (Poonam Dhillon) के बेटे अनमोल ठकेरिया ढिल्लों (Anmol Thakeria) की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म 19 फरवरी को रिलीज होगी. फिल्म का नाम 'ट्यूजडेज एंड फ्राइडेज' (Tuesdays And Fridays) है, इसे संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) ने बनाया है. तरणवीर सिंह द्वारा लिखित और निर्देशित 'ट्यूजडेज एंड फ्राइडेज' (Tuesdays And Fridays)  एक्ट्रेस झटालेका की बॉलीवुड की पहली फिल्म है.

यह भी पढ़ें: कैटरीना ने विक्की कौशल को गले लगाते हुए शेयर की Photo!

Advertisment

भंसाली प्रोडक्शंस ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर फिल्म के एक पोस्टर के साथ मुख्य जोड़ी की तस्वीर पोस्ट की. इसके कैप्शन में लिखा था, 'सदा खुशहाल, आपके दिल की धड़कनों को बढ़ाने, प्रस्तुत है 'ट्यूजडेज एंड फ्राइडेज'.'

यह भी पढ़ें: ओप्रा विन्फ्री और मार्क जुकरबर्ग के साथ इस ग्लोबल लिस्ट में शामिल हुईं एकता कपूर

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी ट्विटर पर इन खबरों की पुष्टि करते हुए कहा, 'संजय लीला भंसाली - भूषण कुमार ने ट्यूजडेज एंड फ्राइडेज के लिए हाथ मिलाया. इसमें अनमोल ठकेरिया ढिल्लों और झटालेका हैं. इस बीच, संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की आगामी निर्देशित 'गंगूबाई काठियावाड़ी', जिसमें आलिया भट्ट हैं, उसे लेकर काफी चर्चा हो रही है. फिल्म कथित तौर पर एक वेश्यालय की मालकिन और मातृप्रधान जीवन के इर्दगिर्द घूमती है.

Source : IANS

Tuesdays And Fridays Anmol Poonam Dhillon
Advertisment