डिज़ाइनर गाउन पहन पोज देती दिखीं Pooja Hegde, खिसक गई ड्रेस और कैमरे में हो गया सब कैद

बॉलीवुड एक्ट्रेस Pooja Hegde अपने कपड़ों के चलते लाइमलाइट में आ गईं हैं. पूजा हेगड़े का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पूजा बुरी तरह Oops moment का शिकार होते हुए नजर आ रहीं हैं.

author-image
Gaveshna Sharma
एडिट
New Update
actors

Pooja Hegde खिसक गई ड्रेस और कैमरे में हो गया सब कैद ( Photo Credit : Social Media)

किसी पार्टी में जाना हो तो बॉलीवुड सितारे कभी भी कुछ भी नया ट्राई करने से पीछे नहीं हटते. कभी वो ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहनकर अपने हुस्न का जलवा बिखेरते हैं तो कभी बोल्ड मूव्स से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रहते हैं. लेकिन कई बार हसीनाओं की यही बोल्ड ड्रेस उन्हें Oops Moment की चपेट में ला देती है. ऐसा ही कुछ बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) के साथ हुआ. बॉलीवुड एक्ट्रेस Pooja Hegde अपने कपड़ों के चलते लाइमलाइट में आ गईं हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Ankita Lokhande के बर्थडे को Vicky Jain ने बनाया ऐसे खास

पूजा हेगड़े का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पूजा बुरी तरह Oops moment का शिकार होते हुए नजर आ रहीं हैं. दरअसल, ये पूरा मामला कोविड से पहले का है. कोविड से पहले करीब साल 2019 में मनीष मल्होत्रा ने अपने घर में एक हाउस पार्टी रखी थी. इस पार्टी में बॉलीवुड की कई हसीनाएं शरीक हुई थीं. मनीष मल्होत्रा के घर के बाहर मीडिया सेलिब्रिटीज की लगातार तस्वीरें खींच रहे थे. इस दौरान कैमरे में कुछ ऐसा कैद हो गया की पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) की तस्वीरें सोशल मीडिया पर हर तरफ छा गईं थीं.

                             publive-image

इस वीडियो में आप देखेंगे कि पूजा हेगड़े मीडिया के सामने पोज देने के लिए आईं. पूजा ने इस मौके पर थोड़ा सा ट्रांसपेरेंट सिल्वर वर्क का गाउन पहना हुआ था. पूजा की ड्रेस आगे से काफी डीप थी जिसमें उनका क्लीवेज साफ नजर आ रहा था.

                            publive-image

पूजा कैमरे में एक जगह अपनी ड्रेस को आगे की तरफ से थोड़ा एडजस्ट करते हुए भी दिखीं. इसी दौरान अगर आप ध्यान से देखेंगे तो कैमरे में पूजा की ड्रेस ब्रेस्ट की तरफ से थोड़ी खिसकी हुई दिखी और उनका Oops Moment कैमरे में कैद हो गया.

                          publive-image

ये वीडियो उस वक्त खूब वायरल हुआ था. हालांकि वीडियो में पूजा को देखकर ऐसा लगा कि उन्हें इस बात का एहसास तक नहीं हुआ कि वो ऊप्स मोमेंट की चपेट में आ गईं.

                        

Source : News Nation Bureau

#BollywoodLatestNewsHindi #PoojaHegdeOopsMomentVideo newsnation #PoojaHegdeOopsMoment #BollywoodActressOopsMoment #PoojaHegde #PoojaHegdeOopsMomentVideoViral #NewsNationBollywood #PoojaHegdeViralVideo
      
Advertisment