समीर वानखेड़े पर भड़कीं Pooja Bhatt, बोलीं- कहां है वो...

कॉर्डेलिया क्रूज ड्रग्‍स मामले में आर्यन खान (Aryan Khan) का नाम आने के बाद उन्हें हवालात में भी कई दिन गुजारने पड़े थे. वहीं अब इस पूरे मामले में नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो यानी एनसीबी ने उन्हें क्लीन चिट दे दी है

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
pooja bhatt

समीर वानखेड़े पर भड़कीं Pooja Bhatt( Photo Credit : फोटो- @poojab1972 Instagram)

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के घर कल डबल सेलिब्रेशन हुआ. एक तरफ जहां शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम खान का बर्थडे था तो वहीं दूसरी तरफ शाहरुख के बड़े बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को ड्रग्स मामले में क्लीन चिट मिल गई है. कॉर्डेलिया क्रूज ड्रग्‍स मामले में आर्यन खान (Aryan Khan) का नाम आने के बाद उन्हें हवालात में भी कई दिन गुजारने पड़े थे. वहीं अब इस पूरे मामले में नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो यानी एनसीबी ने उन्हें क्लीन चिट दे दी है. आर्यन खान को क्लीन चिट मिलने के बाद से सोशल मीडिया पर सेलेब्स समीर वानखेड़े पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: फिल्म 'Swatantra Veer Savarkar' से सामने आया रणदीप हुड्डा का फर्स्ट लुक

बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) ने भी आर्यन खान के लिए ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'समीर कौन? सॉरी, कहां? आह! शायद वह खुद को सही और प्रचार से दूर रहने वाला अफसर सिद्ध करने में कहीं और व्यस्त हैं? आखिरकार इतनी गंदगी जो है साफ करने के लिए. और उन सभी में से सबसे कम भ्रष्ट से बेहतर कौन समाज को सभी बुराई और सड़ांध से मुक्ति दिला सकता है. सिर्फ इस बार, किसी भी सेल्फी की अनुमति नहीं है.'

पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स का रिएक्शन आ रहा है. बता दें कि कॉर्डेलिया क्रूज ड्रग्‍स मामले में एनसीबी ने चार्जशीट फाइल की है जिसमें आर्यन खान समेत 5 अन्‍य को क्‍लीन चिट दी गई है, इनके नाम चार्जशीट में नहीं हैं. 

Aryan Khan Controversy Bollywood News in Hindi Sameer Wankhede Aryan Khan cordelia cruise drugs case pooja bhatt Bollywood News
      
Advertisment