फिल्म 'Swatantra Veer Savarkar' से सामने आया रणदीप हुड्डा का फर्स्ट लुक

रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) ने अपनी अपकमिंग फिल्म फिल्म 'स्वतंत्र वीर सावरकर' (Swatantra Veer Savarkar) का लुक शेयर किया है जिसमें उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल है

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
randeep2

'Swatantra Veer Savarkar' से सामने आया रणदीप हुड्डा का लुक( Photo Credit : फोटो- @randeephooda Instagram)

बॉलीवुड में 'हाइवे', 'सरबजीत' जैसी बेहतरीन फिल्मों में अपना जलवा दिखा चुके रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) ने अपनी अपकमिंग फिल्म फिल्म 'स्वतंत्र वीर सावरकर' (Swatantra Veer Savarkar) का लुक शेयर किया है जिसमें उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल है. स्वतंत्रता सेनानी और राष्ट्रवादी नेता वीर सावरकर (Veer Savarkar) की 139वीं जयंती पर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) ने फिल्म से अपना पहला लुक शेयर किया है जिसमें वह वीर सावरकर के किरदार में नजर आ रहे हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: 'श्रीवल्ली' Rashmika Mandanna को इस ड्रेस के लिए किया जा रहा है ट्रोल

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Randeep Hooda (@randeephooda)

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Randeep Hooda (@randeephooda)

फिल्म से अपना लुक शेयर करते हुए रणदीप हुड्डा ने लिखा, 'वीर सावरकर आजादी की लड़ाई के सबसे प्रतिष्ठित नाम थे, मगर उन्हें गुमनाम रखा गया. हम उस गुमनामी को सलामी दे रहें हैं.. मेरी कोशिश एक स्वतंत्रता सेनानी को सलामी देने की है, जिनकी वीरता की कहानी को लंबे समय तक दबाकर रखा गया.' फिल्म की शूटिंग इस साल अगस्त में शुरू होगी.

इस फिल्म के लिए रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) बहुत मेहनत कर रहे हैं. रणदीप हुड्डा को वीर सावरकर का किरदार निभाने के लिए उन्हें अगले 2 महीनों में करीब 12 किलो वजन कम करना है. वहीं अब तक रणदीप 10 किलो वजन कम भी कर चुके हैं. जिसका मतलब है कि इस फिल्म के लिए उन्हें टोटल 22 किलो वजन कम करना पड़ेगा.

Bollywood News in Hindi Veer Savarkar movie Veer Savarkar Birthday randeep-hooda Veer Savarkar Jayanti film Swatantra Veer Savarkar Veer Savarkar randeep hooda movies Bollywood News bollywood news latest
      
Advertisment