/newsnation/media/post_attachments/images/2020/12/23/poojab-80.jpg)
पूजा भट्ट ने शराब छोड़ने की चौथी सालगिरह मनाई( Photo Credit : फोटो- @poojab1972 Instagram)
बॉलीवुड एक्ट्रेस और फिल्म निर्माता पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) ने बुधवार को शराब की लत छोड़ने की चौथी सालगिरह मनाई. इस मौके पर उन्होंने कहा कि वह जीवन के प्रति आभारी है जिसने उन्हें इस लत को छोड़ने की ताकत दी. पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) ने अपनी बात कहने के लिए ट्विटर का सहारा लिया और गुलाबी आसमान वाली तस्वीर साझा करते हुए कहा कि यह पुरानी जीवनशैली त्यागने की सालगिरह है जब वह शहर के बार में समय व्यतीत करती थीं.
यह भी पढ़ें: सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म 'मिशन मजनू' से रश्मिका मंदाना करेंगी बॉलीवुड डेब्यू
Four years sober today!Earlier it was pink champagne,malt & packed,city bars. Now it is pink skies & deserted,country roads.What an enriching,searing journey it has been.Gratitude to life & the divine force that has watched over me,kept me true,vulnerable,strong. #sobrietyrockspic.twitter.com/8HODZWv7Dq
— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) December 23, 2020
यह भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय ने बेटी आराध्या और मां के साथ शेयर की खास Photo
पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) ने ट्वीट किया, 'संयम के आज चार साल हो गए. इससे पहले गुलाबी शैम्पेन, माल्ट और शहर की भीड़ होती थी. अब यह गुलाबी आसमान और शहरों से दूर एकांत सड़के हैं. यह कितनी समृद्ध करने और तीव्र यात्रा है.' पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) ने कहा, 'जीवन और अलौकिक शक्तियों के प्रति आभार जिन्होंने मुझ पर नजर रखी, सच्चा बनाए रखा और कमजोरियों के प्रति मजबूत बनाए रखा.' उल्लेखनीय है कि पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) अपनी शराब की लत पर खुलकर बात करती हैं और उन्होंने कहा था कि वह इस नशे को छोड़ना चाहती है क्योंकि उन्हें इसकी लत लग गई है और वह स्वयं इसे स्वीकार करती हैं.
Source : Bhasha