New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/04/29/ponniyinselvan21679707720502-66.jpg)
Ponniyin Selvan 2 BO Collection( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Ponniyin Selvan 2 BO Collection( Photo Credit : Social Media)
मणिरत्नम (Maniratnam) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन 2' (Ponniyin Selvan 2) आखिरकार 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में आ गई है. यह फिल्म इंटरनेट पर लहरें पैदा कर रही है और आलोचकों और दर्शकों से भी पॉजिटिव रिएक्शन मिल रहे हैं. इससे पहले 'पोन्नियिन सेलवन 1' (Ponniyin Selvan 2) ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी. साथ ही अब 'पोन्नियिन सेलवन 2' के आने के बाद लोग यह जाननें के लिए उत्सुक हैं कि, PS2 बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखाती है.
PS2 (Ponniyin Selvan 2 BO Collection) बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो, शुरुआती अनुमानों के अनुसार इस फिल्म ने अपने पहले दिन कुल 32 करोड़ रुपए की कमाई की है. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, पोन्नियिन सेलवन 2 ने शुक्रवार को 59.94% तमिल, 10.20% हिंदी और 33.23% के साथ 32 करोड़ रुपये कमाए. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट मनोबला विजयबालन ने कहा, "TN BO में #PonniyinSelvan2 के लिए अच्छा ओपनिंग डे. #Varisu को पछाड़कर मूवी ने राज्य में साल की दूसरी सबसे अच्छी ओपनिंग हासिल की है. #थुनिवु अभी भी 2023 के लिए पहला स्थान रखता है.” बता दें कि, थलपति विजय की वारिसु ने पूरे भारत में रिलीज के पहले दिन 26.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
यह भी पढे़ं - Irfan Khan Death Anniversary: इरफान के निधन को हुए तीन साल, इन लोगों ने किया याद
PS 2 की कास्ट के बारे में बात करें तो, इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan), चियान विक्रम (Chiyan Vikram), कार्थी (Karthi), तृषा (Trisha), जयम रवि (Jayam Ravi) , शोभिता धुलिपाला (Shobhita Dhuliwala), और ऐश्वर्या लिक्ष्मी सहित कई सारे कलाकार शामिल हैं. पोन्नियिन सेलवन 2 (Ponniyin Selvan 2) 2022 भारतीय तमिल भाषा के महाकाव्य पीएस 1 की अगली कड़ी है और मणिरत्नम (Maniratnam) द्वारा निर्देशित है. यह फिल्म कल्कि कृष्णमूर्ति के 1955 के उपन्यास पोन्नियिन सेलवन (Ponniyin Selvan ) पर आधारित है.