logo-image

पीएम नरेंद्र मोदी ने लता मंगेशकर को दी जन्मदिन का बधाई, कही ये बात

28 सितंबर 1929 को मध्यप्रदेश के इंदौर में जन्मीं लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने हिंदी सिनेमाजगत को एक से बढ़कर एक सदाबहार गाने दिए हैं. इस खास मौके पर देशभर से लता दीदी को लोग सोशल मीडिया के जरिए बधाई दे रहे हैं

Updated on: 28 Sep 2020, 11:18 AM

नई दिल्ली:

स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) आज अपना 91वां जन्मदिन मना रही हैं. 28 सितंबर 1929 को मध्यप्रदेश के इंदौर में जन्मीं लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने हिंदी सिनेमाजगत को एक से बढ़कर एक सदाबहार गाने दिए हैं. इस खास मौके पर देशभर से लता दीदी को लोग सोशल मीडिया के जरिए बधाई दे रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) को जन्मदिन का बधाई दी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'आदरणीय लता दीदी से बात की और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना की. लता दीदी देश के घर-घर में जाने जाना वाला नाम है. मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि मुझे हमेशा उनका स्नेह और आशीर्वाद मिला.'

यह भी पढ़ें: Birthday Special : लता मंगेशकर ने इन मां-बेटी की जोड़ियों को दी है अपनी आवाज

यह भी पढ़ें: रणबीर कपूर को बर्थडे पर बहन ऋद्धिमा ने दी बधाई, शेयर की बचपन की Photo

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) लता मंगेशकर का बहुत आदर करते हैं. लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने अपनी दमदार गायिकी से भारत ही नहीं दुनियाभर के लोगों का दिल जीता है. लता मंगेशकर ने साल 1943 में महज 13 साल की उम्र में मराठी फिल्म 'किती हसाल' के लिए 'नाचू या गाडे, खेलू सारी, मानी हौस भारी' गाना गाया था. 50 से लेकर 90 के दशक तक लता दीदी ने सैकड़ों सदाबहार गाने गाए हैं. लता दीदी को पहला बड़ा ब्रेक साल 1948 में आई फिल्म 'मजबूर' का गाना 'दिल मेरा तोड़ा' के साथ मिला. इसके बाद फिल्म 'महल' का गाना 'आएगा, आएगा, आएगा..आएगा आनेवाला' को लोगों ने खूब पसंद किया. गायिकी के क्षेत्र में अमूल्य योगदान के लिए लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) को भारत रत्न, पद्म विभुषण, पद्म भूषण और दादासाहेब फाल्के अवार्ड जैसे कई सम्मानों से नवाजा जा चुका है.