New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/08/04/latamangeshkar-94.jpg)
पीएम नरेंद्र मोदी ने लता मंगेशकर को दिया जवाब( Photo Credit : फाइल फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
पीएम नरेंद्र मोदी ने लता मंगेशकर को दिया जवाब( Photo Credit : फाइल फोटो)
'स्वर कोकिला' और प्रसिद्ध पाश्र्व गायिका लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने रक्षाबंधन के खास अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को शुभकामनाएं दी है. लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने एक वीडियो संदेश में कहा कि वह मौजूदा स्थिति के कारण इस वर्ष राखी नहीं भेज सकती हैं. वीडियो में लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने आगे कहा कि आपने देश के लिए बहुत मेहनत की है, नागरिक इसे नहीं भूलेंगे. यदि संभव हो तो राखी के इस दिन पर हमसे वादा करें कि आप इस देश को और अधिक ऊंचाइयों तक ले जाएंगे.'
यह भी पढ़ें: Sushant Suicide Case Live Updates: सुशांत सिंह राजपूत मामले में आज बॉम्बे हाई कोर्ट में होगी सुनवाई
नमस्कार आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्रभाई. आपके लिए मेरी ये राखी. @narendramodi pic.twitter.com/Na9yGFVKke
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) August 3, 2020
'स्वर कोकिला' लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के इस वीडियो पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का रिएक्शन आया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने वीडियो के जवाब में कहा, 'लता दीदी, रक्षा बंधन के इस शुभ अवसर पर आपका यह भावनात्मक संदेश प्रेरणा और ऊर्जा से भरा हुआ है. करोड़ों माताओं और बहनों के आशीर्वाद से, हमारा देश कई ऊंचाइयों को छूएगा और नई सफलताएं प्राप्त करेगा. आप स्वस्थ रहें और दीघार्यु हों, ईश्वर से यही मेरी प्रार्थना है.'
बता दें कि 'स्वर कोकिला' और प्रसिद्ध पाश्र्व गायिका लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के साथ काफी अच्छे संबंध हैं. लता मंगेशकर के बारे में बात करें तो बॉलीवुड के प्रसिद्ध नगीनों में से एक दिग्गज गायिका लता मंगेशकर ने हिंदी सिनेमा जगत को एक नया आयाम दिया है. 1960 का दौर वो दौर था जब लता मंगेशकर ने मदन मोहन, लक्ष्मीकांत प्यारेलाल, एस डी बर्मन और आर डी बर्मन जैसे महान संगीत निर्देशकों के साथ काम किया. यही वो दौर है जिसमें लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने ‘आप की नजरों ने समझा’, ‘लग जा गले’ और ‘अजीब दास्तां है ये’ जैसे गानों से इंडस्ट्री में अपनी बहुत ही मजबूत पहचान बनाई.
Source : News Nation Bureau