logo-image

PM Narendra Modi ने चैरिटी में दान की पुरस्कार में मिली राशि

पीएम मोदी (Narendra Modi) ने मुंबई में पुरस्कार समारोह में शिरकत कर के खुद ये पुरस्कार लिया था. इस दौरान देवेंद्र फडणवीस, आदित्य ठाकरे, राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने पीएम का स्वागत किया था

Updated on: 26 May 2022, 08:10 PM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को बीते महीने ही लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. पीएम मोदी ने मुंबई में पुरस्कार समारोह में शिरकत कर के खुद ये पुरस्कार लिया था. इस दौरान देवेंद्र फडणवीस, आदित्य ठाकरे, राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) ने पीएम का स्वागत किया था. पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने इस पुरस्कार में मिली धनराशि 1 लाख रुपए को अब चैरिटी में डोनेट कर दिया है. 

यह भी पढ़ें: Neetu Kapoor ने ऋषि कपूर के गाने पर किया जबरदस्त डांस, Video देख फैंस हुए हैरान

संगीतकार और गायक दिवंगत लता मंगेशकर के छोटे भाई हृदयनाथ मंगेशकर ने आगे लिखा, 'हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा पहली बार लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार के नकद पुरस्कार दान करने के लिए इतना दयालु और नेक काम किया! हमारे ट्रस्ट ने इसे पीएम केयर्स फंड में दान करने का फैसला किया है.'

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) दिवंगत आइकॉनिक सिंगर लता दीनानाथ मंगेशकर को बहन मानते थे. लता दीदी हर साल पीएम मोदी को राखी बांधती थीं. जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया तो उन्होंने कहा था कि लता दीदी की तरफ से हमेशा एक बड़ी बहन जैसा अपार प्रेम मुझे मिला है. मेरे लिए इससे बड़ा सौभाग्य और क्या हो सकता है. कई दशक बाद ये पहला राखी का त्योहार आएगा, जब दीदी नहीं होंगी.