छोटी सी फिल्म से इतना डर..., 'The Kashmir Files' विवाद पर भड़के विवेक अग्निहोत्री

फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर (PIL) दायर हुई है जिसमें कंटेंट को लेकर आपत्ति दर्ज करवाते हुए समुदाय विशेष के खिलाफ बताया गया है

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
the kashmir files

'The Kashmir Files' के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर( Photo Credit : फोटो- IANS)

सच्ची घटनाओं से प्रेरित विवेक अग्निहोत्री निर्देशित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) रिलीज से पहले ही विवादों से घिरने लगी है. फिल्म के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर (PIL) दायर हुई है जिसमें कंटेंट को लेकर आपत्ति दर्ज करवाते हुए समुदाय विशेष के खिलाफ बताया गया है. इस याचिका पर फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) का भी रिएक्शन आया है. विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट में बताया कि किसने ये याचिका दायर की है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Salman Khan हैं लकी, रूस-यूक्रेन युद्ध से पहले ही निपटा लिया ये काम

विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट में बताया कि उत्तर प्रदेश के इंतेजार हुसैन सैय्यद की ओर से दाखिल की गई याचिका में फिल्म की रिलीज को रोकने के लिए कहा गया है. इस याचिका में कहा गया है कि फिल्म का ट्रेलर मुस्लिम समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत करता है. इसके साथ ही इसमें कहा गया है, 'भड़काऊ दृश्य सांप्रदायिक हिंसा का कारण बनते हैं.'

इस मामले पर रिएक्शन देते हुए विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने लिखा, 'एक छोटी सी फिल्म से इतना डर, कृपया मशविरा दीजिए क्या किया जाए.' 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) 11 मार्च को रिलीज होने के लिए तैयार है. कश्मीरी पंडितों के जीवन पर आधारित फिल्म दर्शकों को उन सभी भावनाओं को महसूस कराएगी, जिनसे वे दुखद घटनाओं के दौरान गुजरे थे. फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी, भाषा सुंबली, चिन्मय मंडलेकर फारूक मलिक अलग-अलग किरदार निभाते नजर आएंगे.

The Kashmir Files The Kashmir Files release date the kashmir files 2022
      
Advertisment