Jaya Bachchan : जया बच्चन का बदला बर्ताव देख हैरान हुए लोग, स्माइल पर अटका लोगों का ध्यान

बॉलीवुड के पॉपुलर फैशन डिजाइनर की जोड़ी (Abu Jani) अबू जानी-संदीप खोसला (Sandeep Khosla) ने हाल ही में मुंबई में एक बड़ा इवेंट ऑर्गनाइड किया, जो लगातार सुर्खियों में बना हुआ है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
jaya bacchan  1

jaya bachchan( Photo Credit : Social Media)

बॉलीवुड के पॉपुलर फैशन डिजाइनर की जोड़ी (Abu Jani) अबू जानी-संदीप खोसला (Sandeep Khosla) ने हाल ही में मुंबई में एक बड़ा इवेंट ऑर्गनाइज किया, जो लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. दरअसल, डिजाइनर ने अपना लेटेस्ट कलेक्शन 'मेरा नूर है मशहूर' लॉन्च किया है. भव्य लॉन्च इवेंट में जया बच्चन, नीतू कपूर, नेहा धूपिया और अंगद बेदी, बाबिल खान, हुमा कुरैशी, सहित बॉलीवुड के कुछ सबसे पसंदीदा सितारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. लेकिन लोगों का ध्यान सबसे ज्यादा जया बच्चन (jaya bachchan)ने खींचा. अक्सर गुस्से में नजर आने वाली जया इस इवेंट में काफी खुश नजर आईं. 

Advertisment
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

जया बच्चन की स्माइल देख हैरान हुए लोग -

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

आपको बता दें कि जया बच्चन (jaya bachchan) का बदला हुआ अवतार देख हर कोई हैरान था. वो सभी के साथ बेहद प्यार से पेश आ रही थीं. सामने आए वीडियोज में देखा जा सकता है कि इस बार उन्होंने पैपराजी को भी स्माइल के साथ जवाब दिया, जिसे देखकर लोग चौंक गए. जया वहां पर अपनी लाडली श्वेता बच्चन नंदा के साथ थीं, दोंनों ने पैपराजी के लिए एक साथ पोज दिया. अगर लुक की बात की जाए तो, चिकनकारी वर्क वाले येलो कुर्ते में जया बच्चन प्यारी लग रही थीं, जिसे उन्होंने व्हाइट पैंट और मैचिंग दुपट्टे से पूरा किया था. मैचिंग ईयररिंग्स और फ्री हेयर उनके लुक को और भी खूबसूरत बना रहे थे. 

नीतू कपूर ने भी खींचा ध्यान - 

इसके अलावा नीतू कपूर, जो भव्य कार्यक्रम में शामिल हुईं, हमेशा की तरह वो व्हाइट कढ़ाई वाले कुर्ते में शानदार लग रही थीं. जुग्गजग जीयो एक्ट्रेस ने अपने कुर्ते को एक भारी कढ़ाई वाले मैचिंग दुपट्टे के साथ पेयर किया. नीतू कपूर ने अपने लुक को डुअल-टोन स्टेटमेंट नेकलेस और मैचिंग इयररिंग्स, सिल्वर हील्स के साथ पूरा किया. 

यह भी पढ़ें : Shahrukh Khan की सुरक्षा में सेंध, दीवार फांदकर मन्नत की तीसरी मंजिल तक पहुंचे दो लड़के

Jaya Bachchan news jaya bachchan Viral Jaya Bachchan video jaya bachchan Update
      
Advertisment