शो 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 12 के विनर को लेकर मिला हिंट, जानकर हैरान हुए लोग

रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) के एलिमिनेट होने की भी खबर भी आ रही है हालांकि उन्हें दोबारा वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिए शो (Khatron Ke Khiladi season 12) में एंट्री मिल जाएगी.

रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) के एलिमिनेट होने की भी खबर भी आ रही है हालांकि उन्हें दोबारा वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिए शो (Khatron Ke Khiladi season 12) में एंट्री मिल जाएगी.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
article  7

Rubina Dilaik( Photo Credit : Social Media)

स्टंट मास्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) का शो 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 12 (Khatron Ke Khiladi season 12) इन दिनों लगातार चर्चा में बना हुआ है. शो को अच्छा - खासा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस बार शो की सबसे ज्यादा पॉपुलर सदस्य हैं 'बिग बॉस 14' की विजेता रहीं रुबीना दिलैक. फैंस इस शो का विनर एक्ट्रेस को ही देख रहे हैं. फैंस को तो छोड़ो शो के होस्ट रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) भी एक्ट्रेस को शो का विनर और टॉप 5 की लिस्ट में देख रहे हैं. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान शेयर भी किया था.  

Advertisment

यह भी जानिए -  मुनव्वर फारूकी ने किया पूनम पांडे को रोस्ट, कहा- दो चीजों का वजन उठाकर चलती हैं एक्ट्रेस ...

आपको बता दें कि रुबीना के एलिमिनेट होने की भी खबर भी आ रही है हालांकि उन्हें दोबारा वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिए शो (Khatron Ke Khiladi season 12) में एंट्री मिल जाएगी. वहीं शो के होस्ट ने 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 12 को लेकर बातें करते हुए कहा - रुबीना दिलैक शो में काफी अच्छा परफॉर्म कर रही हैं. वो हर स्टंट में खुद को साबित कर रही हैं, इतना ही नहीं रोहित ने तो अपनी इस बातचीत में यहां तक कह दिया कि वो रुबीना को टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में देखते हैं. रोहित शेट्टी ने आगे कहा कि रुबीना को शो के विनर के तौर पर देखा जा सकता है. इस हिंट के एक्ट्रेस के फैंस खुशी से झूम उठे हैं. 

Rubina Dilaik news Khatron Ke Khiladi 12 premiere date rubina dilaik indian outfits Rubina Dilaik Instagram Khatron Ke Khiladi 12 wi khatron ke khiladi Khatron Ke Khiladi 12 news Rubina Dilaik Big Boss 14 rubina dilaik western outfit Khatron Ke Khiladi 12
Advertisment