/newsnation/media/post_attachments/images/2023/02/24/252352356-87.jpg)
Abhishek Bachchan, Ranbir Kapoor( Photo Credit : Social Media)
इन दिनों ट्विटर पर सोशल मीडिया यूजर्स के बीच एक जुबानी जंग छिड़ गई है, जिसमें लोग रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के बाद बेस्ट डांसर बता रहे हैं. ये तब शुरू हुआ जब एक फैन ने रणबीर कपूर की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' का गाना 'शो मी द ठुमका' पर डांस करते हुए एक वीडियो शेयर किया और कहा कि रणबीर इंडस्ट्री में माधुरी दीक्षित के बाद दूसरे सबसे अच्छे डांसर हैं. इस ट्वीट ने इंटरनेट पर काफी बहस छेड़ दी है. कई यूजर्स ने आगे आकर कहा कि ऋतिक रोशन बेस्ट हैं. इस बीच कुछ यूजर्स ने टाइगर श्रॉफ का नाम भी लिया. लेकिन इन सब से हटकर कुछ सोशल मीडिया यूजर ने आज फिल्म 'बोल बच्चन' से अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के फनी डांस वीडियो को शेयर किया है, जिसे देखकर सभी के होश उड़ गए हैं.
No more comparisons now. We got the winner @juniorbachchanhttps://t.co/u92U8Gp7BJ
— Yash Tondwalkar (@yash504) February 24, 2023
यह भी पढ़ें : Deepika padukone : दीपिका के लंबे बालों को देख लोगों ने कही ये बात, एक्सटेंशन असली बालों से ज्यादा अच्छा है...
आपको बता दें कि एक्टर अन्य गानों के बीच माधुरी दीक्षित के 'Maar Daala' और विद्या बालन के 'Ooh La La' गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, 'अब कोई तुलना नहीं हमें विजेता मिला@juniorbachchan' इसके बाद कई यूजर्स ने कमेंट कर कहा, 'जूनियर बच्चन इस अवॉर्ड के हकदार हैं, हैंड्स डाउन!'. लेकिन इस पर अभिषेक का रिएक्शन सबसे अच्छा है. उन्होंने लिखा 'क्या कभी इस पर बहस भी हुई थी???? .'
बता दें कि कई यूजर्स ने कमेंट कर इसे 'बोल बच्चन' का बेस्ट सीन बताया. लंबी बहस के बाद फैंस को विजेता मिल गया है और कोई शिकायत नहीं कर रहा है! इस बीच, 'प्यार होता है बार बार' और 'शो मी द ठुमका' के बाद रणबीर के डांस ने लोगों का दिल जीत लिया है. जानकारी के लिए बता दें कि निर्देशक लव रंजन (Love Ranjan) की आने वाली फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ (Tu Jhooti Main Makkar ) 8 मार्च को रिलीज होगी.