'इमरान हाशमी ने खोई अपनी आवाज', KK के निधन पर ट्रेंड हुए एक्टर

एक समय ऐसा भी था जब बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) की आवाज केके बन गए थे. कृष्णकुमार कुन्नथ उर्फ केके (KK) ने इमरान के लिए कई गाने गाए हैं जो लोग आज भी उतने ही पसंद करते हैं

एक समय ऐसा भी था जब बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) की आवाज केके बन गए थे. कृष्णकुमार कुन्नथ उर्फ केके (KK) ने इमरान के लिए कई गाने गाए हैं जो लोग आज भी उतने ही पसंद करते हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
emraan hasmi kk songs

इमरान हाशमी ने खोई अपनी आवाज( Photo Credit : फोटो- @therealemraan Instagram)

बॉलीवुड सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ उर्फ केके (KK) ने अपने अब तक के करियर में बॉलीवुड में हर जोनर के गाने दिए हैं. फिर चाहे बात लव सॉन्ग्स की हो या फिर टूटे हुए दिल के गानों की, सभी में केके की आवाज आपको सुनने को मिल जाएगी. एक समय ऐसा भी था जब बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) की आवाज केके बन गए थे. कृष्णकुमार कुन्नथ उर्फ केके (KK) ने इमरान के लिए कई गाने गाए हैं जो लोग आज भी उतने ही पसंद करते हैं. केके के निधन के बाद सोशल मीडिया पर इमरान हाशमी के लिए #EmraanHashmi ट्रेंड हो रहा है. केके का निधन महज 53 की उम्र में कोलकाता में एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान दिल का दौरा पड़ने से हुआ.

Advertisment

यह भी पढ़ें: KK Songs: 'जिंदगी दो पल की' समझा कर चल दिए केके, इन गानों से रहेंगे अमर

सोशल मीडिया पर इमरान और केके के फैंस का कहना है कि केके के निधन के बाद इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) ने अपनी आवाज खो दी है. दरअसल, केके ने इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) के लिए कई गाने गाए हैं जो लोगों को काफी पसंद हैं. इन गानों में फिल्म 'जन्नत' का गाना 'जरा सी दिल में दे जगह तू' भी शामिल है जिसे सुनने से दिल को सुकून मिलता है. केके के द्वारा गाया हुआ ये गाना लोगों को हमेशा याद रहेगा. यहां देखिए ट्विटर पर लोगों ने इमरान और केके के लिए क्या कुछ लिखा है...

Emraan Hashmi kk news KK death Emraan Hashmi Songs Emraan Hashmi KK Songs Twitter Trends KK video
      
Advertisment