KK Songs: 'जिंदगी दो पल की' समझा कर चल दिए केके, इन गानों से रहेंगे अमर

केके सिर्फ सिंगर ही नहीं लोगों की फीलिंग थे. 90 के दशक के लोगों में शायद ही कोई ऐसा होगा जिसने केके को नहीं सुना होगा. चाहे इश्क को इजहार करना हो या फिर किसी का दिल टूटा हो, सभी के लिए केके के गाने (KK Best Songs) मरहम की तरह होते थे

केके सिर्फ सिंगर ही नहीं लोगों की फीलिंग थे. 90 के दशक के लोगों में शायद ही कोई ऐसा होगा जिसने केके को नहीं सुना होगा. चाहे इश्क को इजहार करना हो या फिर किसी का दिल टूटा हो, सभी के लिए केके के गाने (KK Best Songs) मरहम की तरह होते थे

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
kk top 10 songs

'जिंदगी दो पल की' समझा कर चल दिए केके, इन गानों से रहेंगे अमर( Photo Credit : फोटो- @kk_live_now Instagram)

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर केके (Singer KK) 53 वर्ष की आयु में दुनिया को अलविदा कह गए. केके के निधन से देश में आज गम का माहौल है जिसने भी सिंगर के निधन की खबर सुनी उसकी आंख में आंसू आ गए. केके सिर्फ सिंगर ही नहीं लोगों की फीलिंग थे. 90 के दशक के लोगों में शायद ही कोई ऐसा होगा जिसने केके को नहीं सुना होगा. चाहे इश्क को इजहार करना हो या फिर किसी का दिल टूटा हो, सभी के लिए केके के गाने मरहम की तरह होते थे. सिंगर की आवाज में गजब का जादू था. यहां हम आपके लिए लाए हैं केके (KK Top 10 Songs) के 10 मशहूर गाने.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Video: आखिरी वक्त में KK गा रहे थे ये गाना, सुनकर आप की भी आंख भर आएगी

गाना- 'तड़प तड़प के'

गाना- 'जिंदगी दो पल की'

गाना- 'बीते लम्हे'

गाना- 'ज़रा सा'

गाना- 'तु ही मेरी शब है'

गाना- 'सोनिए'

गाना- 'यारों'

गाना- 'दिल इबादत'

गाना- 'अजब सी'

गाना- 'क्या मुझे प्यार है'

गाना- 'अलविदा'

सिंगर केके उर्फ कृष्ण कुमार कुन्नथ (KK) कोलकाता के विवेकानंद कॉलेज के नजरुल मंच पर लाइव परफॉर्म कर रहे थे. कॉन्सर्ट के दौरान ही सीढ़ियों पर उन्हें हार्ट अटैक आया जिसके बाद उन्हें कोलकाता के मेडिकल रिसर्च 
इंस्टीट्यूट ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Bollywood News in Hindi indian singer kk best of KK singer KK passes away KK death KK top 10 songs Kk Died in Kolkata 10 best songs of KK
      
Advertisment