KK Songs: 'जिंदगी दो पल की' समझा कर चल दिए केके, इन गानों से रहेंगे अमर
केके सिर्फ सिंगर ही नहीं लोगों की फीलिंग थे. 90 के दशक के लोगों में शायद ही कोई ऐसा होगा जिसने केके को नहीं सुना होगा. चाहे इश्क को इजहार करना हो या फिर किसी का दिल टूटा हो, सभी के लिए केके के गाने (KK Best Songs) मरहम की तरह होते थे
'जिंदगी दो पल की' समझा कर चल दिए केके, इन गानों से रहेंगे अमर( Photo Credit : फोटो- @kk_live_now Instagram)
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर केके (Singer KK) 53 वर्ष की आयु में दुनिया को अलविदा कह गए. केके के निधन से देश में आज गम का माहौल है जिसने भी सिंगर के निधन की खबर सुनी उसकी आंख में आंसू आ गए. केके सिर्फ सिंगर ही नहीं लोगों की फीलिंग थे. 90 के दशक के लोगों में शायद ही कोई ऐसा होगा जिसने केके को नहीं सुना होगा. चाहे इश्क को इजहार करना हो या फिर किसी का दिल टूटा हो, सभी के लिए केके के गाने मरहम की तरह होते थे. सिंगर की आवाज में गजब का जादू था. यहां हम आपके लिए लाए हैं केके (KK Top 10 Songs) के 10 मशहूर गाने.
सिंगर केके उर्फ कृष्ण कुमार कुन्नथ (KK) कोलकाता के विवेकानंद कॉलेज के नजरुल मंच पर लाइव परफॉर्म कर रहे थे. कॉन्सर्ट के दौरान ही सीढ़ियों पर उन्हें हार्ट अटैक आया जिसके बाद उन्हें कोलकाता के मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.