26 /11 Attack पर बनी फिल्म Major के ट्रेलर को देख, रो पड़े लोग

फिल्म 'मेजर' (Major Movie) का ट्रेलर हुआ रिलीज. यह फिल्म देश के रियल हीरो पर आधारित है.

फिल्म 'मेजर' (Major Movie) का ट्रेलर हुआ रिलीज. यह फिल्म देश के रियल हीरो पर आधारित है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
article 02

Major Movie( Photo Credit : Social Media)

फिल्म 'मेजर' (Major Movie) का ट्रेलर आज रिलीज हो चुका है. यह फिल्म मुंबई हमले 26/11 में शहीद हुए मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन पर  बनी है, जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी.  फिल्म के ट्रेलर को देखन के बाद फैंस का उत्साह फिल्म को लेकर बढ़ गया है.  यह फिल्म देश के रियल हीरो पर आधारित है. जो हमले 26/11 की भयानक तस्वीर को दिखाने के लिए काफी है. इस ट्रेलर में मेजर संदीप के जीवन के उन हर पलों को दिखाया गया जब तक वो थे.  बचपन की शरारतों से लेकर उनके मेजर बनने तक के सफर को दिखाया गया है.  

Advertisment

यह भी जानिए -  वेटरन एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर की बड़े पर्दे पर 11 साल बाद वापसी ! फिल्म ‘गुलमोहर’में आएंगी नजर !

आपको बताते चलें कि ट्रेलर में आप देख सकते हैं कि बचपन से ही मेजर संदीप एक आर्मी ऑफिसर बनने का सपना देखते हैं और देश की सेवा करना चाहते हैं. मेजर का किरदार निभा रहे अदिवि ने अपने टैलेंट से इस किरदार को बखूबी निभाया है. फिल्म (Major Movie) का ट्रेलर यूट्यूब चैनल सोनी पिक्चर फिल्म इंडिया पर रिलीज किया गया है. वहीं फिल्म (Major Movie) के ट्रेलर को सलमान खान और महेश बाबू ने अपने सोशल अकाउंट इंस्टाग्राम के जरिए भी शेयर किया है. ट्रेलर तीन भाषा में रिलीज हुआ है.

Source : News Nation Bureau

major movie trailer major movie 26 /11 attack News Major major movie trailer launch 26 /11 attack
Advertisment