पायल घोष आज अनुराग कश्यप के खिलाफ दर्ज कराएंगी FIR, जानें 10 बड़ी बातें
पायल घोष (Payal Ghosh) ने अनुराग कश्यप पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं. न्यूज नेशन के साथ बातचीत में पायल घोष (Payal Ghosh) ने बताया कि उस वक्त तक अनुराग कश्यप के 200 लड़कियों से नजदीकी संबंध थे जो कि अब बढ़कर 500 तक हो गए होंगे
पायल घोष (Payal Ghosh) ने अनुराग कश्यप पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं. न्यूज नेशन के साथ बातचीत में पायल घोष (Payal Ghosh) ने बताया कि उस वक्त तक अनुराग कश्यप के 200 लड़कियों से नजदीकी संबंध थे जो कि अब बढ़कर 500 तक हो गए होंगे
पायल घोष ने कही ये 10 बातें( Photo Credit : फोटो- @iampayalghosh Instagram)
एक्ट्रेस Payal Ghosh आज शाम 6 बजे जाने- माने अभिनेता, निर्माता और निर्देशक अनुराग कश्यप Anurag Kashyap के खिलाफ यौन शोषण की ओशिवरा ठाणे पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराएंगी. पायल घोष (Payal Ghosh) ने अनुराग कश्यप पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं. न्यूज नेशन के साथ बातचीत में पायल घोष (Payal Ghosh) ने बताया कि उस वक्त तक अनुराग कश्यप के 200 लड़कियों से नजदीकी संबंध थे जो कि अब बढ़कर 500 तक हो गए होंगे. हम आपको बताते हैं पायल घोष (Payal Ghosh) की 10 बड़ी बातें.
बता दें कि एक्ट्रेस पायल घोष (Payal Ghosh) ने 2009 की तेलुगु फिल्म 'प्रायनम' से करियर शुरू किया और फिर 2011 में कन्नड़ फिल्म 'वर्षाधारे' में नजर आईं. उन्होंने 2008 में ब्रिटिश टीवी फिल्म 'शार्प्स पेरिल' में भी भूमिका निभाई, इसमें सीन बीन ने अभिनय किया था. बॉलीवुड में उन्होंने केवल एक फिल्म 'पटेल की पंजाबी शादी' की है, जिसमें ऋषि कपूर, परेश रावल, वीर दास, प्रेम चोपड़ा और शिल्पा शिंदे थीं. वहीं फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप की पहली पत्नी आरती बजाज उनके समर्थन में उतर गईं हैं.