पायल घोष ने फिर बताई उस भयानक रात को अनुराग कश्यप ने क्या किया था, देखें Video

एक्ट्रेस पायल घोष(Payal ghosh) एक बार फिर से फेमस डायरेक्टर अनुराग कश्यप द्वारा किए गए कांड को लोगों के बीच रखा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वो किसी को छोड़ेंगी नहीं. भली है वो अकेली हैं

एक्ट्रेस पायल घोष(Payal ghosh) एक बार फिर से फेमस डायरेक्टर अनुराग कश्यप द्वारा किए गए कांड को लोगों के बीच रखा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वो किसी को छोड़ेंगी नहीं. भली है वो अकेली हैं

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
payal ghosh new

पायल घोष फिर बताई उस भयानक रात को अनुराग कश्यप ने क्या किया था( Photo Credit : @iampayalghosh)

एक्ट्रेस पायल घोष(Payal ghosh) एक बार फिर से फेमस डायरेक्टर अनुराग कश्यप द्वारा किए गए कांड को लोगों के बीच रखा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वो किसी को छोड़ेंगी नहीं. भली है वो अकेली हैं. लेकिन इंसाफ लेकर रहेगी. अपने ट्वविटर पर पायल घोष ने एक वीडियो शेयर किया. जिसमें उन्होंने बताया कि उस रात अनुराग कश्यप ने उनके साथ क्या किया है. 

Advertisment

पायल घोष ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, 'थोड़ा सा डिटेल और सत्य किसी को चोट नहीं पहुंचाता. अपराधी को आने दो और उसका खंडन करो और चलो सच्चाई का पता लगाओ. अगर यह आप और आप में मानव न्याय के लिए तरस में महिला को प्रज्वलित नहीं करता है, पता नहीं क्या होगा.'

इसे भी पढ़ें: ऋचा चड्ढा से पायल घोष ने मांगी माफी, कोमल नाहटा एक्ट्रेस को बधाई देते हुए कह दी ये बड़ी बात

वहीं, वीडियो में पायल घोष कहती हैं, 'मेरे साथ जो भयानक घटना कुछ साल पहले हुआ था उसके बारे में एक बार फिर से बताना चाहती हूं. मैं मिस्टर कश्यप को फेसबुक के द्वारा जानती थी. उन्होंने मुझे उनके ऑफिस बुलाया. उनके ऑफिस मैं गई थी. फिर उन्होंने अपने घर पर बुलाया. मैं उनके घर पर भी गई थी पहली बार. उस दिन हमलोग की बातचीत हुई. उन्होंने मुझे खाना भी खिलाया. और फिर मैं वहां से आ गई.'

इसके बाद अनुराग कश्यप के साथ क्या कुछ हुआ, पायल घोष की जुबानी इस वीडियो में सुनिए-

बता दें कि पायल घोष ने अनुराग कश्यप के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है. कुछ दिन पहले उन्होंने ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा से मदद मांगी थी.  उन्होंने ट्वीट में अपनी हत्या की आशंका जताई थी. पायल ने दोनों को टैग करते हुए लिखा था, 'यह मूवी माफिया गैंग मुझे मार डालेगी और फिर इसे खुदकुशी या कुछ और साबित कर दिया जाएगा.'

और पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत की बहन के ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट बंद, जानें क्यों

इधर, पायल घोष ने ऋचा चड्ढा से माफी भी मांग ली है. उन्होंने अनुराग कश्यप पर आरोप लगाते हुए ऋचा चड्ढा के नाम का भी जिक्र किया था. जिसके बाद एक्ट्रेस ने पायल घोष पर मानहानि का केस दायर किया था. 

Source : News Nation Bureau

      
Advertisment