Advertisment

एक्ट्रेस पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर लगाया यौन शोषण का आरोप, पीएम से लगाई गुहार

एक्ट्रेस पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर लगाया यौन शोषण का आरोप, बोलीं- प्लीज मदद कीजिए

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
payal ghosh

एक्ट्रेस पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर लगाया यौन शोषण का आरोप( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

एक्ट्रेस पायल घोष (Payal Ghosh) ने डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और राइटर अनुराग कश्यप पर यौन शौषण का आरोप लगाया है. उन्होंने ट्वीट करके कहा कि अनुराग कश्यप (Anurag kashyap) ने मुझे बुरी तरह फोर्स किया. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और पीएमओ को टैग करते हुए मदद की गुहार लगाई.

पायल घोष ने कहा, ' अनुराग कश्यप ने शारीरिक संबंध बनाने के लिए मुझे बुरी तर फोर्स किया. पीएम नरेंद्र मोदी जी कृप्या कार्रवाई करें और देश को इस रचनात्मक आदमी के पीछे का हैवान देखने दें. मैं जानती हूं कि यह मुझे नुकसान पहुंचा सकता है, मेरी सुरक्षा खतरे में हैं, प्लीज मदद कीजिए.'

पायल घोष ने कहा कि अनुराग कश्यप पाखंडी है जो महिला सशक्तिकरण और पितृसत्ता के मामलों पर बोलता है. एक निजी चैनल से बात करते हुए उन्होंने जो बातें बताई वो रोंगटे खड़े करने वाले थे. उन्होंने बताया कि जब वो उनसे (अनुराग कश्यप) मिली उसके अगले दिन वो उन्हें एक रूम में ले गए. उन्होंने अपनी जिप खोल दी और मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की और कहा कि उनके साथ काम करने वाली एक्ट्रेस भी ऐसा करती है. अनुराग कश्यप ने कहा कि शारीरिक संबंध बनाना नॉर्मल है. 

मैंने कहा कि मैं काफी असहज महसूस कर रही हूं और मानसिक रूप से इसके लिए तैयार नहीं हूं. मुझे जाने दो. अगली दफा हम अच्छा वक्त बीताएंगे. 

इसे भी पढ़ें:दिशा केस में न्यूज नेशन के खुलासे पर रवि किशन का बड़ा बयान, हत्या कभी भी...

उन्होंने कहा कि मुझे अमिताभ बच्चन फोन करते हूं, अपने और अपने बेटे के लिए काम मांगते हैं.  करण जौहर मुझे रोज फोन करते हैं और हर बात पर मुझसे सलाह लेते हैं.
तुम्हें इसका लाभ मिलेगा.

मैं पहले भी कहना चाहती थी, लेकिन बहुत लोगों ने कहा कि वे खतरनाक लोग हैं. इसके बारे में मत बताना. ये मेरे साथ 2014 या 15 में हुआ था.

इसे भी पढ़ें: एक्ट्रेस पायल घोष को मिला NCW का साथ, अनुराग कश्यप के खिलाफ मांगी लिखित शिकायत

दूसरे दिन उन्होंने फिर मुझे कॉल किया और कहा कि कुछ बात करनी है. मैं वहां गई तो वो शराब पी रहे थे, बहुत खराब महक थी, शायद उन्होंने चरस या गांजा ले रखा था. फिर वो मुझे उस रूम मे ले गए जहां वो घटना हुई थी. अनुराग को आरोपों का जवाब देना होगा. 

इधर, पायल घोष की गुहार राष्ट्रीय महिला आयोग ने सुन ली है. उन्होंने अनुराग कश्यप के खिलाफ लिखित शिकायत की मांग की है. उन्होंने पायल घोष से कहा कि वो लिखित में शिकायत दें. 

Source : News Nation Bureau

Anurag Kashyap payal-ghosh sexual harassemnt
Advertisment
Advertisment
Advertisment