/newsnation/media/post_attachments/images/2022/12/12/49038590385906-54.jpg)
Shah Rukh Khan, Deepika Padukone( Photo Credit : Social Media)
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की जोड़ी जब पर्दे पर एक साथ आती है तो कुछ ना कुछ कमाल करके ही दिखाती है. ऐसा ही अनुमान फैंस दोनों की आने वाली फिल्म पठान (Pathaan)को देखकर भी लगा रहे हैं. हालांकि रिलीज के बाद दर्शक तय करेंगे कि फिल्म कितना कमाती है. वहीं आज उनके फैंस के लिए एक खुश खबरी है निर्माताओं ने आखिरकार फिल्म के पहले गाने बेशरम रंग को रिलीज कर दिया है, जिसको काफी पसंद किया जा रहा है. दीपिका के लुक से लेकर शाहरुख के मूव्स तक फैंस के दिल को छू रहे हैं. सोशल मीडिया की प्रतिक्रियाओं को देखकर लग रहा है कि फिल्म काफी अच्छा प्रर्दशन करेगी.
यह भी पढ़ें : Janhvi Kapoor : जाह्नवी कपूर की इन तस्वीरों को देखकर कथित बॉयफ्रेंड ओरहान का टूटा दिल, बयां किया दर्द...
आपको बता दें कि बेशरम रंग (Besharam Rang)गाने पर एक फैंन ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'सर यह एक ब्लॉकबस्टर गाना है!!! @दीपिका पादुकोण बहुत खूबसूरत हैं और आप एक रॉकस्टार हैं!! #बेशरम रंग हर डांस फ्लोर पर राज करेगा!!! #पठान बॉक्स ऑफिस पर राज करेगा! @iamsrk.'एक अन्य ने लिखा, 'यह गाना अद्भुत है, दीपिका हमेशा की तरह बहुत खूबसूरत हैं वहीं शाहरुख खान हमेशा की तरह हॉट लग रहे हैं !!!! ओह, यह एक लूप पर बजाया जाएगा !!!!!! क्या धमाका है! शानदार वाइब, शिल्पा राव द्वारा शानदार गायन, गीत और संगीत का अनूठा मिलन, दीपिका और SRK द्वारा शानदार प्रदर्शन! अपनी ओर खींचने वाला, विशाल-शेखर और टीम की ओर से क्या उपहार है,'
इन कमेंट्स से पता चल रहा है कि गाना लोगों को काफी पसंद आ रहा है. जानकारी के लिए बता दें कि वैभवी मर्चेंट ने इस गाने को कोरियोग्राफ किया है. बता दें कि फिल्म 'पठान' में जॉन अब्राहम भी हैं, यह फिल्म 25 जनवरी, 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी. उनकी इस फिल्म का इंतजार किंग खान के फैंस लंबे समय से कर रहे हैं.