स्टेज पर Parineeti Chopra की ड्रेस ने छोड़ा उनका साथ, कैमरे में कैद हुआ था Oops Moment

कई बार हीरोइनें ऐसे कपड़े पहन लेती हैं कि उनके सिर का दर्द वही ड्रेस बन जाती है. और फिर होता कुछ ऐसा है कि किसी इवेंट के दौरान या किसी प्रमोशन फंक्शन के दौरान वो अपनी ड्रेस संभालती नज़र आती हैं.

कई बार हीरोइनें ऐसे कपड़े पहन लेती हैं कि उनके सिर का दर्द वही ड्रेस बन जाती है. और फिर होता कुछ ऐसा है कि किसी इवेंट के दौरान या किसी प्रमोशन फंक्शन के दौरान वो अपनी ड्रेस संभालती नज़र आती हैं.

author-image
Nandini Shukla
एडिट
New Update
collage

Parineeti Chopra की ड्रेस ने छोड़ा उनका साथ, हुआ था Oops Moment( Photo Credit : newsnation)

Oops Moment : बॉलीवुड एक्ट्रेसेस जहां एक्टिंग में सबसे आगे रहती हैं वहीं फैशन और ग्लैमर में भी इनका नाम सबसे ऊपर आता है. इनकी स्टाइल से लेकर इनके लुक तक का हर कोई दीवाना है. लेकिन कभी-कभी इनकी ये स्टाइल इनको भी धोका दे जाती है. कई बार हीरोइनें ऐसे कपड़े पहन लेती हैं कि उनके सिर का दर्द वही ड्रेस बन जाती है. और फिर होता कुछ ऐसा है कि किसी इवेंट के दौरान या किसी प्रमोशन फंक्शन के दौरान वो अपनी ड्रेस संभालती नज़र आती हैं. ऐसा ही कुछ तब हुआ जब परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) अपनी एक फिल्म का प्रमोशन करने स्टारकास्ट के साथ आईं. इस प्रमोशन के दौरान परिणीति चोपड़ा ने इतने ढीले कपड़े पहने थे कि उनके साथ हो गया Oops Moment . 

Advertisment

यह भी पढ़ें- उस रात Akshay Kumar के साथ हुआ ऐसा हादसा, एक फ़ोन कॉल ने फेरा था सारी उमीदों पर पानी

'जबरिया जोड़ी' के प्रमोशन में हुआ हादसा

परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की फिल्म 'जबरिया जोड़ी' (Jabariya Jodi) साल 2019 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म का प्रमोशन इन दोनों सितारों ने जमकर किया था. इसी दौरान परिणीति चोपड़ा अपनी ड्रेस की वजह से खूब चर्चा में भी रही थीं.

लूज ड्रेस में हुआ Oops Moment

परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) के अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा भी स्टेज पर मौजूद थे. दोनों स्टार्स स्टेज पर पोज़ दे रहे थे. एक्ट्रेस पिस्ता रंग का शर्ट स्टाइल वनपीस पहने हुई थी जो काफी ढीला था. इस दौरान एक्ट्रेस से स्टारकास्ट का कोई मेंबर जब मिलने आता है तो एक्ट्रेस उन्हें गले लगा लेती हैं. ऐसा करते हुए एक्ट्रेस की ड्रेस थोड़ी सी ऊपर हो जाती है और उनका Oops Moment हो जाता है कमरे में कैद. परिणीति और सिद्धार्थ चोपड़ा ने इस फिल्म का जमकर प्रमोशन किया था. हालांकि फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी थी.

publive-image

परिणीति (Parineeti Chopra) के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वे सूरज बड़जात्या की फिल्म 'उंचाई' में काम कर रही हैं. इस फिल्म में वे बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, सारिका और डैनी डेजॉन्गपा संग स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगी. इसके अलावा परिणीति संदीप रेड्डी वांगा की 'एनिमल' में होंगी, जिसमें उनके साथ रणबीर  कपूर, अनिल कपूर और बॉबी देओल नज़र आएंगे.

यह भी पढ़ें-़ मौनी रॉय की शादी में नहीं होंगे शामिल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट

Source : News Nation Bureau

latest bollywood news oops moment Bollywood News in oops moment video trending bollywood newsnews latest entertainment Parineeti Chopra Career Parineeti Chopra Upcoming Movies bollywood oops moment parineeti chopra oops moment Bollywood News
Advertisment