शो 'हुनरबाज' में पता चलेगा कि कब शादी करेंगी Parineeti Chopra?

परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) कब शादी करेंगी? इसका खुलासा शो में करण करते हुए नजर आएंगे.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
Parineeti Chopra Wedding News Update

Parineeti Chopra ( Photo Credit : social media)

शो 'हुनरबाज' (Hunarbaaz Promo) की शुरूआत होने वाली है. जिसमें जज के तौर पर परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra)करण जौहर (Karan Johar) और मिथुन चक्रवर्ती नजर आएंगे. शो (Hunarbaaz Promo) ने आने से पहले ही सबके दिलों में जगह बना ली है. शो (Hunarbaaz Promo) का एक वीडियो कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो (Hunarbaaz Promo) को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'परिणीति (Parineeti Chopra) के मैचमेकर बने करण (Karan Johar) , क्या ढूंढ पाएंगे वो उनका द वन. देखिए हुनरहबाज (Hunarbaaz Promo) देश की शान 22 जनवरी से हर शनिवार-रविवार रात 9 बजे सिर्फ कलर्स ( Colors TV )पर.

Advertisment

यह भी जानें -  अक्षय कुमार और उनकी पत्नी के पास क्या - क्या है खास, बताएगी उनकी नेट वर्थ

आपको बता दें, परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) कब शादी करेंगी? इसका खुलासा शो में करण करते हुए नजर आएंगे. दरअसल, इस प्रोमो वीडियो में करण कहते हुए नजर आते हैं कि मैं कपल के लिए बहुत लकी हूं. काफी मैच मेकिंग किया है और सक्सेसफुल भी रहा हूं. इस पर आगे परिणीति ने कहा- 'मेरा तो कभी मैच मेकिंग किया नहीं तुमने. जवाब में करण कहते हैं- आगे-आगे देखो होता है क्या. तुम्हारा भी इसी साल हो जाएगा पक्का.

 

Parineeti Chopra Wedding News Update Parineeti Chopra hunarbaaz parineeti chopra hunarbaaz performance Bollywood News
      
Advertisment