बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) की मचअवेटेड फिल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' (The Girl on the Train) नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' को रिभु दासगुप्ता द्वारा निर्देशित है. फिल्म में कीर्ति कुल्हारी, अदिति राव हैदरी और अविनाश तिवारी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. दर्शकों की तरफ से फिल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. वहीं हाल ही में परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें परिणीति अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बातें कर रही हैं. परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) का ये वीडियो नेटफ्लिक्स (Netflix) के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है.
यह भी पढ़ें: राणा दग्गुबाती ने 'Haathi Mere Saathi' का एक नया पोस्टर किया रिलीज
नेटफ्लिक्स (Netflix) के इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ने 'Do You Remember' चैलेंज लिया. इसमें परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई बातों को फैंस के साथ शेयर किया. वीडियो में परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ने बताया कि वह कभी डेट पर नहीं गई हैं. इसके साथ ही परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ने यह भी बताया है कि उनका क्रश कौन है.
यह भी पढ़ें: इसाबेल कैफ की डेब्यू फिल्म 'टाइम टू डांस' के ट्रेलर पर आया सलमान खान का रिएक्शन
परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) से वीडियो में पूछा जाता है कि उन्होंने आखिरी मैसेज किसे किया था इस पर जवाब देते हुए परिणीति कहती हैं कि मैंने अपनी मैनेजर नेहा को मैसेज किया था. इसके बाद परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) बताती हैं कि 18 साल की उम्र में उन्होंने पहली बार किस किया था. परिणीति ने बताया कि वह कभी डेट पर नहीं गई. उन्होंने वीडियो में बताया कि हम घर पर मिलते थे. साथ में क्वालिटी टाइम स्पेंड करते थे. साथ में मूवी देखते, खाना ऑर्डर करते और फिर साथ में खाते थे. परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) वीडियो के आखिर में कहती हैं कि सैफ अली खान उनके क्रश हैं. परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) के करियर की बात करें तो परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ने बॉलीवुड में फिल्म इश्कजादे से डेब्यू किया था. इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) के साथ अर्जुन कपूर नजर आए थे. फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था.
Source : News Nation Bureau