बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ने बॉलीवुड में अपने 10 साल पूरे कर लिए हैं. इस खास दिन पर परिणीति को फिल्म के शूटिंग के सेट पर साथी कलाकारों से सरप्राइज दिया. जिसका एक वीडियो परिणीति ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) के साथ अमिताभ बच्चन भी नजर आ रहे हैं. परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) इन दिनों फिल्म ऊंचाई की शूटिंग में बिजी हैं. परिणीति के इस वीडियो पर सेलेब्स और फैंस कमेंट करते हुए उन्हें बधाई दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: कैटरीना-विक्की के घर से परेशान हुईं अनुष्का शर्मा, किया ये पोस्ट
परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ने वीडियो के साथ लिखा, 'अब तक का सबसे बेहतर सरप्राइज. ‘ऊंचाई’ की पूरी टीम ने मेरे दिन को अविश्वासनीय बना दिया. इतने बड़े दिग्गजों के साथ जश्न मनाने और उनसे सीखने के लिए. मैंने कुछ सही किया होगा. 10 साल और मैंने सिर्फ अभी शुरुआत की है. मेरी टीम और परिवार के प्यार के बिना मैं वास्तव में कुछ नहीं हूं. नेहा, अजयजी, माइकल, मंजू, गोविंद, ,संजय और वाईआरएफ की टीम जिन्होंने बिजी शेड्यूल के बीच मेरे जीवन को बेहतर बनाया है. मैं अपने फैंस के बिना कुछ नहीं हूं. मुझे अपने जीवन का हिस्सा बनाने के लिए धन्यवाद'
परिणीति के इस पोस्ट पर उनके को-स्टार रह चुके अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने मजाकिया अंदाज में कमेंट करते हुए लिखा, 'उमर हो गई है.' वीडियो में अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, परिणीति चोपड़ा के साथ नजर आ रहे हैं. परिणीति ने साल 2011 में रणवीर सिंह के साथ फिल्म 'लेडिज वर्सेज रिकी बेहल' से डेब्यू किया था. इसके बाद परिणीति को पहचान अर्जुन कपूर के साथ फिल्म 'इशकजादे' से मिली थी. फिल्म में दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने पसंद किया था. बीते दिनों परिणीति 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' और 'संदीप और पिंकी फरार' में नजर आई थीं.
HIGHLIGHTS
- परिणीति चोपड़ा ने बॉलीवुड में पूरे किए 10 साल
- परिणीति ने सेलिब्रेशन का वीडियो शेयर किया है
- वीडियो में अमिताभ बच्चन भी नजर आए