/newsnation/media/post_attachments/images/2021/12/10/anushka-post-27.jpg)
कैटरीना-विक्की के घर से परेशान हुईं अनुष्का( Photo Credit : फोटो- @anushkasharma Instagram)
बॉलीवुड के लव बर्ड्स कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने जनम-जनम साथ रहने के कसमें खा ली हैं. दोनों ने शाही अंदाज में सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा होटल, सवाई माधोपुर, राजस्थान में शादी रचाई है. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर विक्की और कैटरीना ट्रेंड कर रहे हैं. फैंस और सेलेब्स भी विक्की-कैट को शादी की बधाई दे रहे हैं. बीते कुछ दिनों से खबरें आ रही थीं कि कैटरीना और विक्की शादी के बाद अनुष्का और विराट (Virat Kohli) के पड़ोसी बन जाएंगे. अब इस खबर पर खुद अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने ही मुहर लगा दी है.
यह भी पढ़ें: कैटरीना कैफ के ससुर शाम कौशल भी हैं फिटनेस फ्रीक, यहां देखें सबूत
अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने न्यूली वेड कपल को शादी की शुभकामनाएं देते हुए इंस्टा स्टोरी पर लिखा, 'आप दोनों को ढेरों शुभकामनाएं! आशा है कि आप दोनों हमेशा साथ रहें, आपके बीच प्यार और अंडरस्टैंडिंग ऐसे ही बनी रहे. इस बात की भी खुशी है कि फाइनली शादी हो गई है और अब आप अपने घर में मूव कर सकते हैं और हमें कंस्ट्रक्शन की आवाजें सुनने को नहीं मिलेंगी.' अनुष्का ये पोस्ट सुर्खियों में है. साथ ही साथ इस पोस्ट से ये भी पता चल गया है कि कैटरीना अब अनुष्का की पड़ोसी बनने वाली हैं.
यह भी पढ़ें: सनी कौशल ने कैटरीना को कहा 'परजाई जी', लिखा स्पेशल पोस्ट
अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और कैटरीना ने 'जबतक है जान' और 'जीरो' में साथ काम किया है. दोनों ही फिल्म में शाहरुख खान लीड रोल में थे. कैटरीना और विक्की की शादी के निजी फंक्शन में भले ही कई सेलेब्स शामिल नहीं हुए थे मगर अब दोनों के मुंबई में होने वाले रिसेप्शन में कई सेलेब्स के शामिल होने की बात सामने आ रही है. देखना होगा कि कैटरीना और विक्की के रिसेप्शन में सलमान खान और रणबीर कपूर शामिल होंगे या नहीं. खबरें ये भी आ रही हैं कि आने वाले समय में कैटरीना और विक्की कौशल साथ में फिल्म में भी नजर आ सकते हैं.
HIGHLIGHTS
- कैटरीना और विक्की मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं
- कैटरीना-विक्की की शादी में करीबी ही शामिल हुए थे
- दोनों अब मुंबई में ग्रेंड रिसेप्शन देंगे