Himachal Flood: जिस 11 माह की ‘निकिता’ ने खोये माता-पिता, उसका परिवार बोला- नहीं देंगे किसी को गोद
इंग्लैंड वैसा नहीं खेल पाई, जैसा हम चाहते थे : ब्रैंडन मैकुलम
विकेट भारतीय टीम के लिए अधिक अनुकूल हो गया था : बेन स्टोक्स
धर्मांतरण और डेमोग्राफिक चेंज पर कानूनी रूप से शिकायत के लिए जन जागरूकता भी आवश्यक : सीएम धामी
मणिपुर में मानसून के साथ खेती शुरू, हिंसा और तनाव बना बाधा
IND vs ENG: ये नहीं देखा तो क्या देखा, Team India की ऐतिहासिक जीत पर विवेक राजदान की यादगार कमेंट्री की Video हुआ वायरल
सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने बाल पकड़कर अपनी सास में बरसाए थप्पड़ व लात
MS Dhoni Birthday: धोनी का बाइक कलेक्शन है जबरदस्त, 1 मिनट 49 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में खुद देख लीजिए
लाखों श्रद्धालुओं ने महाप्रभु जगन्नाथ के किए दर्शन, मनोकामना होगी पूरी : संबित पात्रा

Parineeti-Raghav Wedding: परिणीति-राघव की हल्दी से पहली झलक आई सामने, देखें तस्वीर  

Parineeti-Raghav Wedding: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की इंस्टाग्राम पर हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें आउट हो गई हैं. फोटो में कपल बेहद खुश नजर आ रहा हैं.

Parineeti-Raghav Wedding: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की इंस्टाग्राम पर हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें आउट हो गई हैं. फोटो में कपल बेहद खुश नजर आ रहा हैं.

author-image
Divya Juyal
New Update
parineeti ragahv

social media( Photo Credit : Social Media)

Parineeti-Raghav Wedding: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा 24 सितंबर को उदयपुर के लीला पैलेस में शादी के बंधन में बंध गए. फैंस को परिणीति और राघव की शादी तस्वीरें देखने की बेहद एक्साइटमेंट थी. उदयपुर में उनकी शादी का प्रि-वेडिंद फेस्टिवल बडे ही धूम-धाम मनाया गया. शादी की फोटोज के बाद परिणीति और राघव ने अब अपनी हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की हैं. स्टार कपल के फैंस उनकी ये तस्वीरें देखने के बाद बेहद खुश हैं. 

Advertisment

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने अपने हल्दी समारोह की तस्वीर में खुशी जाहिर की
इंस्टाग्राम पर सामने आई एक तस्वीर में परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा अपने हल्दी समारोह के दौरान एक मेहमान के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं. परिणीति लाल एथनिक आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इस मौके पर उन्होंने लाल रंग का गाउन पहना था और उसके ऊपर मैचिंग एथनिक जैकेट भी पहना था. आउटफिट में कम से कम गोल्डन कढ़ाई है. एक्ट्रेस ने चमकदार हेयरबैंड और बड़े गोल्ड झुमके पहने हुए थे. राघव उनके बगल में बैठे नजर आ रहे हैं और वह सफेद कुर्ता-पायजामा में बेहद हैंडसम लग रहे हैं. वह काला चश्मा लगाए नजर आ रहे हैं. परिणीति और राघव दोनों के चेहरे पर हल्दी लगी हुई है और उनकी चमक और खुशी देखने लायक है!

publive-image

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी के बारे में
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी एक पर्सनल इवेंट था जिसमें उनके परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त शामिल हुए थे. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान, आप सांसद संजय सिंह, आदित्य ठाकरे और हरभजन सिंह, गीता बसरा, मनीष मल्होत्रा ​​और सानिया मिर्जा जैसे सेलेब्स भी इस समारोह में मौजूद थे.

यह भी पढ़ें - Fighter:फिल्म फाइटर के शूट से दीपिका की फोटो वायरल, इटली में चल रही है शूटिंग 

अपने विवाह समारोह की तस्वीरें साझा करते हुए, परिणीति और राघव ने लिखा, "नाश्ते की मेज पर पहली बातचीत से, हमारे दिल को पता चल गया. इस दिन का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे .. आखिरकार मिस्टर और मिसेज बनने का सौभाग्य मिला! नहीं बन सका! हम एक-दूसरे के बिना रह चुके हैं.. हमारा हमेशा के लिए अब शुरू होता है."

Parineeti Chopra news-nation bollywood Raghav Chadha Parineeti Chopra Raghav Chadha wedding ragneeti wedding parineeti chopra raghav chadha haldi ceremony
      
Advertisment